scorecardresearch

Weekly Horoscope Scorpio, 19 January 2025 - 25 January 2026: करियर में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, साथ ही खर्च में भी होगा इज़ाफा.. जानें सप्ताह का हाल

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह नौकरी के मामले में काफी शानदार रहने वाला है.

Scorpio Weekly Horoscope Scorpio Weekly Horoscope

इस सप्ताह आप भावनात्मक रूप से बहुत मजबूत महसूस करेंगे. जो बातें पहले आपको परेशान करती थीं, अब आप उन्हें समझदारी से संभालेंगे. आपकी “छठी इंद्रिय” तेज़ रहेगी. किस पर भरोसा करना है और किससे दूरी रखनी है, आप तुरंत पकड़ लेंगे.

दबाव होगा, पर आपका कंट्रोल भी
ऑफिस/बिज़नेस में जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. कुछ लोग आपकी मेहनत को टेस्ट करेंगे, लेकिन वृश्चिक की खासियत है. आप दबाव में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं. किसी भी डॉक्यूमेंट या डील में जल्दीबाज़ी न करें, हर लाइन ध्यान से पढ़ें.

कमाई स्थिर, लेकिन गुप्त खर्च उभर सकते हैं
इस सप्ताह अचानक कोई खर्च निकल सकता है, पुरानी चीज़ की रिपेयरिंग, मेडिकल/हेल्थ, या किसी जरूरी भुगतान के रूप में. उधार देना हो तो सीमा बनाकर दें, क्योंकि भावनाओं में आकर आप ज़्यादा दे सकते हैं.

प्यार में गहराई, पर ईगो से दूरी
रिश्तों में आपकी भावनाएं बहुत गंभीर रहेंगी. पार्टनर आपकी केयर को महसूस करेगा, लेकिन छोटी बातों पर शक या कंट्रोल करने की आदत नुकसान कर सकती है. कोई पुरानी याद या पुराना रिश्ता वापस सोच में आ सकता है फैसला दिल से नहीं, समझ से लें.

आपकी ऊर्जा लोगों को चुभ सकती है
आपका आत्मविश्वास इस सप्ताह हाई रहेगा, और यही कुछ लोगों को असहज कर सकता है. गॉसिप, जलन या पीठ पीछे बातें हो सकती हैं पर आप शांत रहकर जीतेंगे. कम बोलें, काम ज्यादा करें आपका रिज़ल्ट ही जवाब बनेगा.