
इस हफ्ते वृश्चिक राशि वालों को सोच-समझकर चलने की ज़रूरत है. कुछ चीजें आपके पक्ष में रहेंगी, लेकिन जल्दबाज़ी या गुस्से में कोई फैसला नुकसान पहुंचा सकता है. धैर्य और समझदारी से काम लें, तो यह सप्ताह आपके लिए लाभदायक हो सकता है.
करियर और नौकरी में हो सकता है तनाव
कामकाज को लेकर सप्ताह की शुरुआत थोड़ी धीमी हो सकती है. आप थोड़े तनाव में महसूस कर सकते हैं, लेकिन बुधवार के बाद चीज़ें बेहतर होने लगेंगी. ऑफिस में कोई नया ज़िम्मेदारी मिल सकती है, जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा, लेकिन बॉस से बात करते समय शब्दों का ध्यान रखें. व्यापार करने वालों के लिए सप्ताह के आखिरी दिन अच्छे सौदे ला सकते हैं.
बजट को लेकर रहें सावधान
इस हफ्ते पैसे को लेकर मिला-जुला समय रहेगा. कुछ ज़रूरी खर्च अचानक सामने आ सकते हैं, जिससे बजट थोड़ा बिगड़ सकता है. किसी करीबी से आर्थिक मदद मिल सकती है. निवेश करना चाहें तो सोच-समझकर करें, खासकर सोमवार और मंगलवार को कोई बड़ा फैसला टालना बेहतर होगा.
पारिवारिक जीवन में रहेगा लोगों का आना-जाना
परिवार में सामान्य शांति बनी रहेगी. घर में कोई छोटा आयोजन हो सकता है या मेहमानों का आगमन होगा, जिससे घर का माहौल खुशनुमा रहेगा. किसी पुराने रिश्तेदार से मुलाकात संभव है. बच्चों की पढ़ाई या सेहत को लेकर थोड़ा ध्यान देने की ज़रूरत है.
रिश्तों को रखें पार्दशी
इस सप्ताह प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव रह सकते हैं. किसी बात को लेकर गलतफहमी हो सकती है, इसलिए बातचीत से स्थिति साफ़ करें. शादीशुदा लोगों के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा, लेकिन जीवनसाथी के साथ खुलकर बात करें. कुछ लोगों को पुराने साथी से फिर से संपर्क हो सकता है.
स्वास्थ्य का रखें ख्याल
सेहत को लेकर इस सप्ताह थोड़ी सावधानी ज़रूरी है. पेट से जुड़ी परेशानी या सिरदर्द हो सकता है. पानी ज़्यादा पिएं और बाहर का खाना कम करें. अगर आप मानसिक रूप से थकावट महसूस कर रहे हैं, तो आराम जरूर लें.
उपाय