
वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सप्ताह जिंदगी में जोश और रोमांच लेकर आएगा. चलिए बताते हैं कि किस क्षेत्र में वृश्चिक राशि के जातकों को क्या देखना पड़ेगा.
करियर और काम-धंधा दिक्कत
हफ्ते की शुरुआत थोड़ी भागदौड़ वाली रहेगी. बॉस या सीनियर्स से बातचीत में स्पष्ट रहें – गोल-मटोल बातें नुकसान दिला सकती हैं. गुरुवार के बाद नए अवसर आ सकते हैं. कोई प्रोजेक्ट, पदोन्नति या इंटरव्यू का मौका मिले तो पूरी तैयारी से जाएं. टीम वर्क में दिखाएं लीडरशिप!
पैसा और निवेश के मौके हो सकते है जोखिमभरे
पैसों को लेकर सतर्कता बरतें. जल्दबाजी में लोन लेना या बड़ा खर्च करना ठीक नहीं. मंगलवार को कोई पुराना पैसा वापस मिल सकता है. शनिवार तक इन्वेस्टमेंट के लिए रिसर्च ज़रूर करें – किसी के बहकावे में न आएं.
प्यार और रिश्ते के लिए सप्ताह रोमांचक
सिंगल्स के लिए यह हफ्ता दिलचस्प रहेगा! किसी पुराने दोस्त या जान-पहचान वाले में रोमांटिक इश्क़ जग सकता है. शुक्रवार को शुक्र का असर आपको आकर्षक बनाएगा – नए कनेक्शन बनाने का अच्छा समय. पार्टनर वालों को गुस्से पर कंट्रोल रखना होगा – छोटी बातों को बड़ा न बनाएं.
स्वास्थ्य बिगड़ सकता है
एनर्जी तो भरपूर है, लेकिन पेट या सिरदर्द की शिकायत हो सकती है. बाहर का खाने से बचें और पानी खूब पिएं. रात की नींद पूरी लेना ज़रूरी है वरना चिड़चिड़ापन होगा. योग या वॉक करने का टाइम ज़रूर निकालें.
खास टिप्स: