scorecardresearch

Weekly Horoscope Leo 10-16 November 2025: जल्दबाजी में ना करें कोई काम, खरीद सकते हैं नया घर

Weekly Horoscope Leo 10 November to 16 November 2025: सिंह राशि के जातकों को इस हफ्ते किसी काम में जल्दबाजी ना करने की सलाह दी जाती है. परिवार के लिए शुभ समय है. जातक नया घर खरीद सकते हैं या पुराने घरों की मरम्मत करा सकते हैं. इस हफ्ते करियर में ज्यादा संभावनाएं नहीं हैं.

Leo Horoscope  Leo Horoscope

10 नवंबर से 16 नवंबर 2025 तक के सप्ताह में सिंह राशि के जातकों को अपने आसपास के लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है. इस समय किसी व्यक्ति व्यवहार से आपको मानसिक तनाव हो सकता है. इस हफ्ते जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा. जातकों को धैर्य से काम लेने की सलाह दी जाती है. अगर जातक सोच-समझकर कोई निवेश करते हैं तो भविष्य में इसका फायदा मिलेगा. पारिवारिक जीवन के लिए अनुकूल समय है. जातक इस हफ्ते नया घर खरीद सकते हैं.

किसी काम में ना करें जल्दबाजी-
इस हफ्ते सिंह राशि के जातकों को आसपास के लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है. किसी स्वार्थी व्यक्ति के व्यवहार से जातक को मानसिक तनाव मिल सकता है. इसकी असर आपकी सेहत पर पड़ सकता है. इसलिए जातकों को किसी की बात को दिल पर नहीं लेने की सलाह दी जाती है. जातकों को किसी काम में जल्दबाजी ना करने की सलाह दी जाती है.

नया घर खरीद सकते हैं जातक-
ये हफ्ता जातकों के पारिवारिक जीवन के लिए शुभ है. जातक नया घर खरीद सकते हैं या पुराने घर की मरम्मत का फैसला ले सकते हैं. इन खर्चों का असर जातक की आर्थिक स्थिति पर नहीं पड़ेगा. फैमिली के सदस्य आपके फैसले से खुश होंगे और आपका सम्मान भी बढ़ेगा.

करियर के लिए शुभ समय नहीं-
करियर में जातक की रचनात्मक क्षमता में कमी देखने को मिल सकती है. जातक ऑफिस में वरिष्ठों को प्रभावित करने में नाकाम रहेंगे. जातकों के प्रमोशन की संभावना कम होगी. इसलिए जातकों को इस समय मेहनत करने की जरूरत है.

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सिंह राशि के जातकों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. भाग्य भरोसे रहने से काम बिगड़ सकता है. किस्मत हर समय साथ नहीं देती है.

इस सप्ताह का उपाय-
सिंह राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को रोजाना 'आदित्य हृदय स्तोत्र' का पाठ करना चाहिए. इससे मानसिक शांति मिलती है और सफलता के योग बनते हैं.

ये भी पढ़ें: