scorecardresearch

Leo Weekly Horoscope 17-23 November 2025: करियर में संपर्क का मिल सकता है फायदा, फैमिली में अनबन

Leo Weekly Horoscope 17 November to 23 November 2025: सिंह राशि के जातकों को करियर में अलग काम मिल सकता है. लेकिन इसमें जातकों को अपने संपर्कों का फायदा मिलेगा. जातकों के लिए सेहत को लेकर पॉजिटिव समय है. जातकों की फैमिली में छोटी-मोटी अनबन हो सकती है. जिससे जातकों की मानसिक शांति भंग हो सकती है.

Leo Horoscope  Leo Horoscope

17 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक के सप्ताह में सिंह राशि के जातकों को सेहत को बेहतर बनाने के लिए योग और व्यायाम करना होगा. खानपान में बदलाव करना होगा. जातकों के खर्च में कमी आएगी. फैमिली में कुछ अनबन हो सकती है. जातकों को धैर्य रखना होगा. करियर में जातकों को संपर्कों का लाभ मिलेगा. जातक करियर में बदलाव कर सकते हैं. छात्रों के लिए शुभ समय है.

सेहत के लिए पॉजिटिव समय-
सिंह राशि के जातकों के लिए ये हफ्ता सेहत के लिहाज से पॉजिटिव रहने वाला है. जातकों को कई पुराने रोगों से निजात मिल सकती है. जातकों सेहत को लेकर सतर्क रहेंगे. योग, प्राणायाम और नियमित व्यायाम से जातक बेहतरीन ऊर्जा महसूस करेंगे. जातकों को हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करना होगा. इससे बॉडी को पोषक तत्व मिलेंगे. जो जातक माता-पिता की सेहत पर खर्च कर रहे थे, उनको इससे राहत मिलेगी. माता-पिता की सेहत अच्छी होगी, जिससे खर्च बचेगा.
 
फैमिली में अनबन-
जातकों की फैमिली में थोड़ी अनबन हो सकती है. जातकों को धैर्य बनाए रखना होगा. परिवार के सदस्यों के बीच मामूली विवाद हो सकता है. इससे जातक की मानसिक शांति प्रभावित हो सकती है. जातकों को सलाह दी जाती है कि वो शांत मन से बैठकर बातचीत करें. इससे समस्या का समाधान खोजना आसान होगा. धैर्य और समझदारी इस समय आपका सबसे बड़ा सहारा होंगे.

संपर्क का मिलेगा फायदा-
जातकों को करियर में संपर्कों का फायदा मिलेगा. करियर में कई चुनौतियां आएंगी. संभव है कि जातक को नए काम दिए जाएं. ऐसे में जातकों का अपने संपर्कों का इस्तेमाल करना होगा, इससे जातकों को फायदा हो सकता है. किसी भी कठिन हालात से बचने के लिए टीमवर्क अहम है.

छात्रों के लिए ये समय काफी अच्छा है. जातकों को अनुकूल नतीजे मिलेंगे. जातकों का मन पढ़ाई में लगेगा. 

इस सप्ताह का उपाय-
सिंह राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को रोजाना 19 बार 'ॐ भास्कराय नमः' का जाप करना चाहिए. जातकों को किसी गरीब को भोजन और वस्त्र दान करना चाहिए. इससे जातकों को मानसिक शांति मिलेगी.

ये भी पढ़ें: