Leo Horoscope
Leo Horoscope 24 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक के सप्ताह में सिंह राशि के जातकों को विपरीत परिस्थितियों के कारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जातकों को इस समय आर्थिक फैसलों की वजह से अतीत में हुए नुकसान से उबरने में मदद मिलेगी. जातक इस समय अपने दोस्तों और फैमिली के सदस्यों के साथ मौज-मस्ती करेंगे. ये समय जातक के पारिवारिक जीवन में पॉजिटिव बदलाव लाएगा. इससे घरेलू तनाव से दूर रहने में मदद मिलेगी. सिंह राशि के जातकों के लिए ये समय करियर के लिहाज से काफी बेहतर है. इस दौरान कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात हो सकती है और कारोबार से जुड़ी बातचीत हो सकती है.
कई समस्याएं आ सकती हैं-
इस हफ्ते सिंह राशि के जातकों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. अगर जातक तनाव से मुक्ति चाहते हैं तो आपको कर्णप्रिय संगीत का सहारा लेना पड़ सकता है.
आर्थिक फैसलों से पॉजिटिव बदलाव-
इस हफ्ते जातक के आर्थिक फैसले जीवन में पॉजिटिव असर डालेंगे. इसकी वजह से अतीत में हुए नुकसान से उबरने में मदद मिलेगी. इसकी वजह से जीवन में चीजें पटरी पर आने लगेंगी. जो जातक साझेदारी में व्यवसाय करते हैं, उन्होंने इस दौरान पिछले नुकसान की भरपाई करने में मदद मिलेगी.
जातकों के लिए ये समय करियर के लिहाज से काफी बेहतर साबित होगा. जातक कई बड़ी हस्तियों से मिलेंगे. इसके साथ ही कारोबार के विस्तार को लेकर योजनाएं बनाएंगे.
एनर्जी से भरपूर रहेंगे जातक-
इस हफ्ते जातक एनर्जी से भरपूर और जबरदस्त उत्साह से भरे रहेंगे. यह जातक के पारिवारिक जीवन में कई पॉजिटिव बदलाव लाएगा. जातकों को घरेलू तनाव से दूर रखने में मददगार साबित होगा. जातक इस समय दोस्तों और फैमिली के साथ मौज-मस्ती करेंगे.
छात्रों के लिए अच्छा समय-
सिंह राशि के छात्रों के लिए ये समय काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि इस दौरान उनकी शिक्षा में आ रही बाधाएं दूर होंगी. छात्रों के विचारों में निखार आएगा. छात्रों की फैमिली उनकी इस प्रगति से खुश होंगे.
इस हफ्ते का उपाय-
सिंह राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को रोजाना 19 बार 'ॐ भास्कराय नमः' का जाप करना चाहिए. इससे जातक के जीवन में आने वाली समस्याएं दूर होंगी.
ये भी पढ़ें: