scorecardresearch

Leo Weekly Horoscope 27 February- 05 March 2023: सिंह राशि वाले इस सप्ताह विवादों से बचें, अचानक हो सकता है धन का लाभ, जानिए कैसा रहेगा पूरा सप्ताह

Leo Saptahik Rashifal: सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला फल देने वाला रहने वाला है. शुरुआत में धन का आगमन बना रहेगा लेकिन आर्थिक रूप से मजबूत रहने के लिए फिजूलखर्ची पर कंट्रोल भी करना होगा.

सिंह साप्ताहिक राशिफल Leo Weekly Horoscope 27 February 2023 To 05 March 2023 सिंह साप्ताहिक राशिफल Leo Weekly Horoscope 27 February 2023 To 05 March 2023
हाइलाइट्स
  • वाहन सावधानी से चलाएं

  • फिजूलखर्ची पर लगाएं रोक

सिंह राशि वाले इस सप्ताह किसी भी तरह की यात्रा करने से बचें. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी लेकिन बाद में धन के मामलों में कमी आ सकती है. परिवार के सदस्यों से सहयोग मिलेगा. ज्योतिष के अनुसार विस्तार से जानते हैं कि सिंह राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह कैसा रहने वाला है. अंत में जानेंगे एक महाउपाय भी ताकि बिगड़ती चीजों को संभाला जा सके.

सेहत में होगा सुधार

सिंह राशि के जातकों की सेहत इस सप्ताह ठीक रहेगी.  आप फिट और तंदुरुस्त रहेंगे, लेकिन आप किसी भी तरह की यात्रा करने से बचें. यात्रा करने से आपके सेहत पर फर्क पड़ेगा. आप तनाव महसूस कर सकते हैं. स्वास्थ्य से जुड़ी छोटी मोटी दिक्क्तें आ सकती हैं लेकिन घबराने की आवश्यकता नहीं है.

हो सकता है आर्थिक लाभ 

सप्ताह की शुरुआत में गुरु के अष्टम भाव में होने के कारण आपको अचानक से आर्थिक लाभ होगा. हालांकि सप्ताह के मध्य में इसमें कमी आएगी. ऐसे में किसी भी तरह का आर्थिक निर्णय लेने से पहले सोच विचार जरूर करें. अन्यथा धन के मामलों में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

विवादों से बचें

इस हफ्ते आपको परिवार में किसी भी तरह के वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा. आपकी छवि खराब हो सकती है. इसलिए अगर किसी से कोई अनबन है तो उसे शांति से बातचीत के जरिए सुलझाने की कोशिश करें. घर में मेहमान का आगमन हो सकता है. 

महाउपाय 

सिंह राशि के जातक इस सप्ताह दुर्गा चालीसा का नित्य पाठ करें.