 Leo Horoscope
 Leo Horoscope    Leo Horoscope
 Leo Horoscope   3 नवंबर से 9 नवबंर 2025 तक के सप्ताह में सिंह राशि के जातक अगर खराब स्वास्थ्य से जूझ रहे थे तो इस हफ्ते ऐसी चीजों पर काम करने की जरूरत है, जो आपके सेहत को बेहतर बना सके. जातकों को मसालेदार भोजन से बचना होगा. नौकरीपेशा जातक इस हफ्ते धन की कमी के चलते परेशान हो सकते हैं. घर के सदस्यों के प्रति जातक का रवैया रूखा रहेगा. अगर कोई जातक किसी विदेशी कंपनी में काम कर रहे हैं तो उनको प्रमोशन मिल सकता है.
मसालेदार भोजन से बचना होगा-
सिंह राशि के जो जातक खराब स्वास्थ्य से जूझ रहे हैं, उनको इस हफ्ते सेहत को बेहतर करने पर काम करना होगा. जातकों को बुरी आदतों को छोड़ना होगा. जातकों को मसालेदार भोजन से दूर रखना होगा. जातकों को अच्छा और सेहत के लिए फायदेमंद भोजन करना होगा.
धन की हो सकती है कमी-
जिन नौकरीपेशा जातकों को किसी कारण से सैलरी नहीं मिला है तो उनको इस हफ्ते धन की कमी का सामना करना पड़ेगा. संभव है कि जातकों को अपने घर की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए उधार लेना पड़े.
जातकों को इस हफ्ते लगेगा कि वो फैमिली के हस्तक्षेप की वजह से अपनी शर्तों पर जीवन नहीं जी पा रहे हैं. इसकी वजह से उनके मन में घर के सदस्यों के प्रति थोड़ी नाराजगी रहेगी.
विदेश कंपनी में काम करने वालों को प्रमोशन-
अगर कोई जातक किसी विदेशी कंपनी में काम कर रहा है तो उसको इस हफ्ते कोई बड़ा प्रमोशन या मुनाफा मिलने की संभावना है. जिससे कार्यस्थल पर सीनियर आपके काम की तारीफ करेंगे. इस दौरान आपके सहकर्मी भी आपका सहयोग करते नजर आएंगे. रचनात्मक विषयों से जुड़े छात्रों के लिए समय अनुकूल रहने वाला है और वे अपनी पढ़ाई की समस्याओं को दूर करने में सफल होंगे.
इस सप्ताह का उपाय-
सिंह राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को रोजाना 19 बार 'ॐ भास्कराय नमः' का जाप करना चाहिए. जातकों को किसी गरीब को भोजन और वस्त्र दान करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: