सिंह साप्ताहिक राशिफल Leo Weekly Horoscope 31 अक्टूबर से 6 नवंबर 2022
सिंह साप्ताहिक राशिफल Leo Weekly Horoscope 31 अक्टूबर से 6 नवंबर 2022 अक्टूबर माह समाप्ति की ओर है और इसी के साथ नया सप्ताह भी शुरू हो रहा है. ऐसे में सिंह राशि के जातक यह जानने की इच्छुक होंगे कि उनके लिए आने वाला सप्ताह कैसा रहने वाला है. ज्योतिष के अनुसार सप्ताह की शुरुआत में काम का बोझ और मानसिक तनाव दिख रहा है. हालांकि धीरे-धीरे स्थितियां बेहतर होती जाएंगी. सप्ताह के मध्य से धन और करियर की स्थिति में सुधार होगा. चलिए विस्तार से जानते हैं कि सिंह राशि वालों की स्वास्थ्य की स्थिति, आर्थिक स्थिति, पारिवारिक स्थिति और प्रेम संबंध किस रहेगा. इसके साथ ही जानेंगे कि इस सप्ताह में उत्तम दिन कौन सा रहेगा. शुरुआत करते हैं सेहत से.
तनाव की समस्या परेशान कर सकती है
सप्ताह की शुरुआत में मानसिक तनाव की समस्या परेशान कर सकती है. स्वास्थ्य से जुड़ी छोटी मोटी दिक्कत भी हो सकती है, हालांकि बड़ी परेशानी नहीं होगी. सर्दी खांसी की समस्या हो सकती है. खान पान का ध्यान रखना होगा. ठण्डी चीजों को खाने से परहेज करें. योग करें.
फिजूलखर्ची पर लगाएं लगाम
इस हफ्ते सिंह राशि वालों की आर्थिक स्थिति बहुत बेहतर होते नहीं दिखाई दे रही है. धन के मामलों में तंगी देखने को मिलेगी. कोशिश करें कि जो धन आ रहा है उसे खर्च करते समय ध्यान रखें. अपने प्रियजनों पर अधिक खर्च करने से बचें और अपनी भावनाओं को कंट्रोल करें. कमाई के हिसाब से ही खर्च करें.
परिवार में सुख समृद्धि आएगी
इस हफ्ते परिवार में किसी नए मेहमान के आने की संभावना बन रही है. नए मेहमान के आगमन के साथ ही घर में खुशियों का भी आगमन होगा.परिवार के सदस्यों से सहयोग मिलता दिखाई दे रहा है. आप पारिवारिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे. अगर बात प्रेम संबंधों की करें तो सिंह राशि वालों को इस हफ्ते प्रेम संबंध में सफलता मिलती दिखाई नहीं दे रही है. जो जातक नौकरी कर रहे हैं उन्हें बड़ी उपलब्धियां हासिल हो सकती हैं. आपके द्वारा किए गए कार्यों से बॉस का प्रोत्साहन मिलेगा. सप्ताह के अंत में वाणी और स्वभाव पर नियंत्रण रखें.
मंगलवार का दिन रहेगा शुभ
सिंह राशि के जातक जो इस हफ्ते कोई शुभ काम करना चाहते हैं उनके लिए मंगलवार का दिन उत्तम रहेगा.