
सिंह राशि के जातकों के लिए सितंबर माह का यह सप्ताह कैसा रहने वाला है यह हम ज्योतिष के माध्यम से जानेंगे. ज्योतिष के अनुसार सप्ताह की शुरुआत सिंह राशि वालों के लिए उत्तम दिखाई दे रही है. करियर और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार होता जाएगा. पारिवारिक समस्याएं हल होती दिख रही हैं. सप्ताह के अंतिम दिनों में विवाद और क्रोध से बचना होगा. चलिए अब विस्तार से जानते हैं कि सिंह राशि के जातकों की इस सप्ताह आर्थिक, पारिवारिक और सेहत की स्थिति कैसी रहने वाली है. इसके साथ ही हम जानेंगे महाउपाय भी.
सेहत में होगा सुधार
सिंह राशि के जातकों के सेहत में इस सप्ताह सुधार के योग बन रहे हैं. हालांकि स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है. खानपान का ध्यान रखना होगा. बाहर का खाना खाने से बचना होगा और ठंडी चीजों को खाने से परहेज करना होगा. कोई बड़ी समस्या नहीं होगी लेकिन मानसिक तनाव बढ़ सकता है.
हो सकती है आर्थिक तंगी
नौकरी से जुड़े लोगों को इस सप्ताह कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए आप जो भी काम करें उसे ध्यानपूर्वक करें. क्योंकि गलती की वजह से आपको बॉस से डांट पड़ सकती है. अगर आर्थिक स्थिति की बात करें तो इस सप्ताह धन के मामलों में तंगी देखने को मिलेगी और इस वजह से मानसिक तनाव बढ़ सकता है. घर की जरूरी वस्तुओं पर आप पैसे खर्च कर सकते हैं.
परिवार के साथ बिताएं समय
मानसिक तनाव की वजह से मूड खराब रह सकता है. इसलिए कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार और बच्चों के साथ बिताएं. परिवार के सदस्यों से सहयोग मिलेगा और रिश्तों में मधुरता आएगी.
महाउपाय
इस सप्ताह रोज प्रातः सूर्य देव को जल अर्पित करें.