
मार्च माह का नया सप्ताह शुरू हो रहा है ऐसे में सिंह राशि के जातक यह जानने के इच्छुक होंगे कि उनके लिए यह सप्ताह कैसा रहने वाला है. क्या इस सप्ताह भाग्योदय होगा. स्वास्थ्य कैसा रहेगा. धन के मामलों में सफलता मिलेगी या नहीं. परिवार के साथ रिश्ते कैसे रहेंगे. विस्तार से जानेंगे सब. साथ ही जानेंगे कि किन बातों का ख्याल रखना है और अंत में एक महा उपाय भी.
हो सकती है थकान
इस सप्ताह सिंह राशि वाले जातकों को मानसिक और शारीरिक रूप से थकान महसूस हो सकती है. ऐसे में सेहत का ख्याल रखना जरुरी हो जाता है. बीच-बीच में शरीर को आराम दें और पौष्टिक आहार का सेवन करते रहें. स्वास्थ्य को लेकर कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी लेकिन किसी तरह की लापरवाही न बरतें.
आर्थिक स्थिति होगी मजबूत
सिंह राशि के ऐसे जातक जो व्यापार करते हैं उन्हें लाभ मिलता दिखाई दे रहा है. धन कमाने के कई अवसर मिलेंगे. पुरे सप्ताह धन का आगमन बना रहेगा. हालांकि खर्चे भी बढ़े रहेंगे. फिजूलखर्ची पर रोक लगाएं. अन्यथा इससे आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है.
परिवार के साथ आनंदपूर्वक समय बीतेगा
आप इस सप्ताह अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर पाएंगे. पूरा सप्ताह आनंदमय तरीके से बीतने वाला है. आप उत्साह में नजर आएंगे. परिवार में मान-सम्मान की प्राप्ति के अलावा शिक्षकों से भी भरपूर सराहना मिलेगी. कार्यस्थल पर सीनियर से सहयोग मिलेगा. वो आपकी काम की तारीफ करते नजर आएंगे. कुल मिलाकर यह सप्ताह अच्छा बीतने वाला है.
महाउपाय
सिंह राशि के जातक "ॐ भास्कराय नमः" का प्रतिदिन 41 बार जाप करें.