scorecardresearch

Taurus Monthly Horoscope August 2025: वृषभ राशि वालों को अगस्त महीने में भाग्य देगा साथ, व्यवसाय से लेकर नौकरी तक में मिलेगी मनचाही सफलता, खानपान में संतुलन बनाएं रखें, पढ़ें मासिक राशिफल

Vrishabha Masik Rashifal August 2025: वृषभ राशि के जातकों के लिए साल 2025 का अगस्त महीना अच्छा रहेगा. भाग्य का साथ देने के कारण हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. इस महीने आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी. तीर्थ यात्रा के योग बन रहे हैं. 

Taurus Monthly Horoscope Taurus Monthly Horoscope

वृषभ राशि के जातकों के लिए साल 2025 का अगस्त महीना लाभदायी रहेगा. व्यापार में लाभ मिलेगा. करियर नई ऊंचाइयों को छुएगा. वृष राशि के जातकों का ग्रह और नक्षत्रों की चाल के आधार पर अगस्त का मासिक राशिफल कैसा रहेगा. यहां आप जान सकते हैं. वृषभ राशि वालों के लिए अगस्त महीना औसत से काफी हद तक बेहतर परिणाम दे सकता है. इस महीने सूर्य का गोचर महीने के पहले हिस्से में आपके तीसरे भाव में रहेगा जो सामान्य तौर पर आपको अच्छे परिणाम देना चाहेगा. 

करियर में मिलेगी तरक्की
आपके करियर स्थान का स्वामी अगस्त महीने लाभ भाव में रहेगा. सामान्य तौर पर यह अनुकूल स्थिति कही जाएगी. आपकी मेहनत का अच्छा लाभ मिलेगा. इस महीने आपके कर्म भाव के स्वामी शनि ग्रह लाभ भाव में वक्री रहेंगे. इस कारण से आपकी मेहनत के अनुरूप परिणाम थोड़े से कम रह सकते हैं. ध्यान रखें कि परिणाम ज्यादा खराब नहीं होंगे बस मामूली सा अंतर रह सकता है.

वैसे ज्यादातर मामलों में आप अच्छे परिणाम की उम्मीद रख सकते हैं. छठे भाव के स्वामी की स्थिति इस महीने सामान्य तौर पर अनुकूल रहने वाली है. ऐसी स्थिति में नौकरी पेशा लोग इस महीने काफी अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे. उनकी कंपनी की पॉलिसी के अनुसार इंक्रीमेंट इत्यादि की संभावनाएं मजबूत होंगी या फिर इस समय किए गए कार्य का प्रभाव लंबे समय तक रहेगा, जो आपके वेतन वृद्धि में सहायक बनेगा. अगस्त महीने में व्यापार-व्यवसाय करने वालों को भी अच्छा-खासा मुनाफा होगा.

सम्बंधित ख़बरें

आर्थिक स्थिति रहेगी अच्छी
अगस्त महीने में वृषभ राशि वालों की कुल मिलाकर आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. इस महीने आपके लाभ भाव के स्वामी बृहस्पति की स्थिति अनुकूल है. लाभ भाव के स्वामी होकर बृहस्पति धन भाव में गोचर कर रहे हैं जो आपकी आमदनी करवाने में मददगार बन सकते हैं.लाभ भाव में बैठे हुए शनि की स्थिति भी आपको लाभ करवाने का संकेत कर रही है. पहले से सुरक्षित धन को बचाने में भी बृहस्पति और शुक्र आपके लिए मददगार बनेंगे. इस महीने फिजूलखर्ची से बचें. किसी को उधार न दें. 

सेहत को लेकर कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी 
अगस्त का महीना आपकी सेहत के लिए काफी अच्छा रहेगा. इस महीने आपके लग्न या राशि के स्वामी शुक्र की स्थिति बहुत अच्छी रहेगी. यानी कि शुक्र की स्थिति को देखकर यह का जा सकता है कि आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा लेकिन अन्य ग्रहों की स्थितियां बहुत अच्छी नहीं हैं. जैसे कि पंचम भाव में शनि मंगल का प्रभाव आपको पेट से संबंधित कुछ परेशानियां दे सकता है.

यदि आपको पथरी जैसी शिकायत पहले से है तो इस महीने इस मामले में सावधानी पूर्वक निर्वाह करना जरूरी रहेगा. लग्नेश की अनुकूल स्थिति सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की स्थिति में आपको अच्छे परिणाम देती रहेगी. आरोग्यता के कारक ग्रह सूर्य महीने के पहले हिस्से में आपके लिए पूरी तरह से मददगार नज़र आ रहे हैं. कुल मिलाकर इस महीने आपके लग्न या राशि के स्वामी ग्रह की अनुकूलता के चलते नए सिरे से कोई बड़ी परेशानी नहीं आएगी

प्रेम व वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा
अगस्त के महीने के लिए यदि आपके प्रेम संबंध की बात की जाए तो इस महीने आपके पंचम भाव के स्वामी बुध ग्रह की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. अतः प्रेम संबंधों में सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी. खासकर बातचीत का तौर तरीका काफी सभ्य रखने की जरूरत है. पंचम भाव में मंगल का गोचर आपस में लड़ाइयां करवाने का काम कर सकता है. अतः बातचीत में आक्रोश के भाव को लाना उचित नहीं रहेगा. इस मामले में शनि की दृष्टि भी आग में घी डालने का काम कर सकती है.  

इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए इस महीने प्रेम संबंधों को लेकर जागरूकता बहुत जरूरी रहेगी. बेहतर होगा कम मिलें या न मिलें. विवाह आदि से संबंधित बातों को आगे बढ़ाने के लिए भी महीना बहुत अनुकूल नहीं है लेकिन प्रेम विवाह करने के इच्छुक लोग इस महीने इस तरीके का कोई रिस्क ले सकते हैं. वैवाहिक जीवन में इस महीने कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती हैं. यद्यपि दांपत्य संबंधी मामले में किसी बड़ी परेशानी के योग नहीं हैं लेकिन मंगल की स्थिति अनुकूल न होने के कारण छोटी-मोटी विसंगतियां देखने को मिल सकती हैं, जिन्हें समझदारी दिखाकर आप निपटा सकेंगे.

घर-परिवार में रहेगा उत्साह का माहौल 
अगस्त महीने में घर-परिवार में उत्साह का माहौल रह सकता है. घर परिवार या रिश्तेदार के यहां कोई मांगलिक कार्य हो सकता है जो संबंधों में और अधिक अनुकूलता देने का काम कर सकता है. हालांकि, 21 तारीख के बाद अनुकूलता का ग्राफ थोड़ा सा काम हो सकता है लेकिन फिर भी काफी हद तक अनुकूलता बनी रहेगी.

इसके बावजूद भी बुध की स्थिति को देखते हुए आपस में बातचीत का तौर तरीका काफी शालीन रखने की जरूरत रहेगी. भाई बंधुओं के साथ इस महीने औसत संबंध देखने को मिल सकते हैं. घर गृहस्थी से जुड़े मामलों में भी परिणाम औसत रह सकते हैं. आप इस महीने धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.

हर समस्या से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय 
1. नीम के पौधे पर मीठा जल चढ़ाएं.
2. चिड़ियों को दान चुगाएं.
3. नियमित रूप से गणेश चालीसा का पाठ करें.