scorecardresearch

Taurus Monthly Horoscope July 2025: वृषभ राशि वालों को जुलाई महीने में व्यापार-व्यवसाय की तुलना में नौकरी में मिलेगा अच्छा परिणाम, सेहत को लेकर रहें सावधान

Vrishabha Masik Rashifal: वृषभ राशि के जातकों के लिए जुलाई का महीना फलदायी रहेगा. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, बस अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें. इस महीने महत्वपूर्ण व्यापारिक निर्णयों को टालना ही उचित रहेगा.

Taurus Monthly Horoscope Taurus Monthly Horoscope
हाइलाइट्स
  • वृषभ राशि वाले जुलाई महीने में अपने खर्चों पर रखें नियंत्रण

  • गृहस्थ मामलों को लेकर नहीं बरतें लापरवाही

वृषभ राशि के जातकों के लिए साल 2025 का जुलाई महीना लाभदायी रहेगा. ज्योतिष के अनुसार जुलाई में कुछ ग्रहों का साथ वृषभ राशि वालों को कम मिलेगा लेकिन ज्यादातर ग्रह अनुकूल परिणाम देंगे. इसका फायदा आपको मिलेगा. सूर्य का गोचर जुलाई महीने के पहले भाग में कमजोर है लेकिन दूसरे भाग में काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है. इस महीने वृषभ राशि वाले छोटे-मोटे व्यवधान के बावजूद अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे. 

कार्यक्षेत्र में मिलेगी सफलता 
जुलाई 2025 के करियर राशिफल के मुताबिक वृषभ राशि के जातकों के करियर स्थान का स्वामी इस महीने भी लाभ भाव में बने रहेंगे. इस महीने शनि अपने ही नक्षत्र में और केतु के उपनक्षत्र में रहेंगे. सामान्य तौर पर यह भी अनुकूल स्थिति कही जाएगी लेकिन 13 जुलाई से शनि ग्रह वक्री होने वाले हैं. यह अनुकूल स्थिति नहीं है. अर्थात सामान्य तौर पर इस महीने कार्यक्षेत्र के मामले में आप काफी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे लेकिन दशम भाव में राहु, केतु और मंगल का प्रभाव कुछ न कुछ व्यवधान देने का काम कर सकता है. 

विशेषकर 13 जुलाई के बाद व्यवधान का ग्राफ और भी बढ़ सकता है. ऐसी स्थिति में इस महीने व्यापारिक निर्णयों को सावधानी पूर्वक आगे बढ़ाना उचित रहेगा. संभव हो तो महत्वपूर्ण व्यापारिक निर्णयों को कुछ दिनों के लिए टाल देना ही उचित रहेगा लेकिन बाद में यदि ऐसा करना मुमकिन न हो तो कोशिश करें कि महत्वपूर्ण निर्णय 13 जुलाई से पहले ले लिए जाएं. नौकरीपेशा लोगों को इस महीने किसी बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. नौकरी में तरक्की मिलने के योग बन रहे हैं. व्यापार व्यवसाय की तुलना में नौकरीपेशा लोगों को इस महीने ज्यादा अच्छे परिणाम मिल सकते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

आर्थिक स्थिति रहेगी अच्छी 
जुलाई महीने में वृषभ राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति कुल मिलाकर अच्छी रहेगी क्योंकि इस महीने आपके लाभ भाव के स्वामी बृहस्पति ग्रह सामान्य तौर पर अनुकूल स्थिति में रहेंगे. उधर, शनि ग्रह धीमी गति से चलने वाले ग्रह माने गए हैं लेकिन लाभ भाव में जाकर शनि ग्रह आपको लाभ दिलवाना चाहेंगे. भले ही लाभ मिलने की गति धीमी रहे लेकिन सार्थक लाभ मिलने की संभावनाएं भी प्रतीत हो रही हैं. 

मंगल आपके व्यय भाव का स्वामी होकर लाभ भाव को देख रहा है. ऐसे में कुछ अड़चनों के बाद ही सही मंगल के द्वारा आपको लाभ भी दिलवाया जा सकता है. विशेषकर व्यापार के माध्यम से आपको लाभ मिल सकता है क्योंकि मंगल आपके सप्तम भाव के स्वामी होकर लाभ भाव को देख रहे हैं, जो व्यापार व्यवसाय के माध्यम से लाभ दिलवाने का काम कर सकते हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो आर्थिक मामले में जुलाई का महीना आपको औसत या इससे कुछ हद तक बेहतर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है.

सेहत का रखें ध्यान 
सेहत की दृष्टिकोण से जुलाई का महीना आपको मिले जुले परिणाम दे सकता है. हालांकि आपके लग्न या राशि के स्वामी शुक्र की स्थिति काफी अच्छी है. महीने के ज्यादातर समय अर्थात 26 जुलाई तक लग्न या राशि के स्वामी होकर शुक्र अपनी ही राशि में रहेंगे, जो आपको सुरक्षित रखने का काम करेंगे लेकिन लग्न यह राशि पर शनि की तीसरी दृष्टि अच्छी नहीं मानी जाएगी. चतुर्थ भाव में मंगल केतु की युति भी अच्छी नहीं मानी जाएगी. ये स्थितियां शारीरिक के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को बिगाड़ने का काम कर सकती हैं. इस महीने शारीरिक के साथ-साथ कुछ मानसिक तकलीफें देखने को मिल सकती हैं. इस महीने वाहन इत्यादि सावधानी से चलाने की सलाह दी जाती है. इस महीने बाहर का खाना खाने से बचें. हर दिन योग और व्यायाम करें.

लव लाइफ रहेगी अच्छी 
जुलाई महीने में बुध ग्रह की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. बुध ग्रह न तो आपको सपोर्ट कर रहे हैं न ही आपका बहुत बड़ा विरोध कर रहे हैं. इस महीने आपके पार्टनर के दिल को ठेस लग सकती है. ऐसे में आपको सोच-समझकर बोलना है ताकि आपका लव पार्टनर आपसे नाराज न हो. यदि आप ऐसा करते हैं तो प्रेम के कारक ग्रह शुक्र का पूरा सपोर्ट आपको मिल जाएगा, क्योंकि शुक्र इस महीने अच्छी खासी अनुकूलता देते हुए प्रतीत हो रहे हैं. 26 जुलाई तक शुक्र आपके प्रथम भाव पर अपनी ही राशि में रहेंगे, जो न केवल लव लाइफ में अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे बल्कि विवाह से संबंधित हर एक मामले में भी अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे. 

इसके अलावा वैवाहिक जीवन में भी अपने स्तर पर अनुकूलता देने की कोशिश करेंगे. इस महीने वैवाहिक जीवन की बात करें तो सप्तम भाव का स्वामी मंगल 28 जुलाई तक चतुर्थ भाव में राहु केतु के प्रभाव में रहेगा. यह अनुकूल स्थिति नहीं है. मंगल ग्रह की यह स्थिति बीच-बीच में अनबन या विवाद करवाने का काम कर सकती है अथवा दो में से किसी एक का स्वास्थ्य कमजोर कर सकती है जिसको लेकर दूसरा पार्टनर तनावग्रस्त रह सकता है. हालांकि, बृहस्पति और शुक्र की अनुकूलता समस्याओं को दूर करने का काम करेगी लेकिन समस्याएं आने की संभावनाएं भी प्रतीत हो रही है. अर्थात लव लाइफ के लिए महीना औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है लेकिन दांपत्य संबंधी मामलों में सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी. गृहस्थ जीवन की बात की जाए तो इस मामले में महीना कमजोर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है. इस महीने गृहस्थ मामलों को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें. 

हर समस्या से छुटकारा पाने के उपाय
1. बरगद की जड़ों पर मीठा दूध चढ़ाएं और वहां की गीली मिट्टी अपनी नाभि में लगाएं.
2. मंदिर में सूखा हुआ जटा वाला नारियल दान करें.
3. अस्थमा रोगियों की दवा खरीदने में मदद करें.