
वृषभ राशि के जातकों के लिए साल 2025 का अक्टूबर महीना लाभदायी रहेगा. इस माह भाग्य के साथ देने के कारण हर कार्य में सफलता मिलेगी. इस माह कई ग्रह अनुकूल रहेंगे तो कुछ ग्रह कमजोर रहेंगे. ऐसे में आप अधिकतर मामलों में औसत से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.
पेंडिंग पड़े कार्य इस माह होंगे पूरे
आपके करियर भाव का स्वामी अक्टूबर महीने लाभ भाव में अपने ही नक्षत्र में रहेगा. ऐसे में, कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में आप काफी अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे. करियर स्थान के स्वामी का वक्री होना कुछ कठिनाइयां रहने का संकेत कर रहा है, लेकिन कुछ कठिनाइयों के बाद काम बन सकेंगे और आपको अच्छा लाभ भी मिल सकेगा. दशम भाव में राहु का गोचर भी इस बात का संकेत कर रहा है कि कठिनाइयां रहेंगी, लेकिन कुछ ऐसे काम भी पूरे हो सकते हैं जो लंबे समय से पेंडिंग पड़े हुए थे.
महीने के पहले हिस्से में बृहस्पति ग्रह की नवम दृष्टि कार्य भाव पर पड़ने से काम में आ रही समस्याए दूर होंगी. व्यापार-व्यवसाय से संबंधित मामलों में 3 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच आपको अच्छे परिणाम मिल सकेंगे. नौकरी से संबंधित मामलों के लिए 17 अक्टूबर के बाद का समय ज्यादा अच्छा कहा जाएगा. 17 अक्टूबर के बाद से लेकर 27 अक्टूबर तक सूर्य-मंगल का छठे भाव में संयुक्त प्रभाव वरिष्ठ सहकर्मी व बॉस इत्यादि के साथ संबंधों को मजबूती देगा. आपके प्रमोशन इत्यादि के रास्ते भी खोलेगा. इस माह नौकरी और व्यवसाय दोनों में तरक्की मिलेगी.
मेहनत के अनुरूप मिलेगा लाभ
अक्टूबर महीने में आपके लाभ भाव के स्वामी बृहस्पति की स्थिति काफी अच्छी रहने वाली है. बृहस्पति अपने ही नक्षत्र में गोचर करेंगे, जो सामान्य तौर पर अच्छा लाभ करवाने का काम करेंगे. हालांकि लाभ भाव में बैठे हुए शनि वक्री रहेंगे जो तुरंत लाभ दिलाने में कुछ विलंब कर सकते हैं लेकिन आपकी मेहनत के अनुरूप आपको लाभ जरूर मिलेगा. धन के मामले में बृहस्पति मदद करेंगे. आप इस माह पैसे बचत कर सकते हैं. 24 अक्टूबर के बाद बचाए हुए कुछ पैसे कहीं पर लगाने पड़ सकते हैं. हालांकि, यह निवेश के रूप में भी हो सकता है. ऐसे में हम कह सकते हैं कि ज्यादातर मामलों में यह महीना आर्थिक रूप से आपको समृद्धि देता हुआ प्रतीत हो रहा है और यह महीना आपके लिए अनुकूल रहेगा.
सेहत का रखें ध्यान
अक्टूबर का महीना वृषभ राशि वालों के लिए सेहत की दृष्टिकोण से अच्छा रहेगा. कोई बड़ी समस्या नहीं होगी, छोटी-मोटी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. आप अपने स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से जागरूक रहे. हर दिन योग और व्यायाम करें. बाहर का मसालेदार भोजन करने से बचें. लापरवाही बरतने पर पेट या सीने से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
प्रेम और वैवाहिक जीवन रहेगा अच्छा
अक्टूबर का महीना प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कुल मिलाकर अच्छा रहेगा. इस महीने आपके पंचम भाव के स्वामी बुध ग्रह की स्थिति ज्यादातर अनुकूल रहने वाली है. 3 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक बुध ग्रह छठे भाव में रहेंगे और इस भाव में बुध के गोचर को अच्छा माना जाता है. प्रेम जीवन में सीमा से बाहर जाने पर आपको बदनामी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में प्रेम जीवन में पवित्रता के भाव बनाए रखें. वैवाहिक जीवन में अक्टूबर का महीना आपको औसत परिणाम दे सकता है. जीवनसाथी संग सामान्य नोंकझोंक देखने को मिल सकती है, लेकिन एक-दूसरे के स्वास्थ्य का ख्याल रखना जरूरी होगा. ऐसा करने की स्थिति में परिणाम संतोषप्रद बने रहेंगे. छोटी-मोटी परेशानियों के बीच जीवन का निर्वाह होता रहेगा.
भाई-बंधुओं के साथ अनुकूल संबंध बने रहेंगे
अक्टूबर महीने में आपका भाई-बंधुओं के साथ अनुकूल संबंध बना रहेगा. घर में बड़े-बुजुर्गों की बात सुनी जाएगी. 3 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच में बुध की अनुकूल स्थिति नई पीढ़ी के विचारों को भी महत्व दिलवाने का काम करेगी. इस महीने गृहस्थ जीवन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. घर की जरूरी और उपयोगी चीज खराब न होने पाए या टूटने न पाए इस बात के प्रति जागरूक रहना होगा, तभी जाकर आप गृहस्थ जीवन को मेंटेन कर सकेंगे.
उपाय
1. शुक्रवार के दिन मखाने की खीर मां दुर्गा को चढ़ाएं और कन्या पूजन करके उन्हें भी खीर खिलाएं.
2. सूर्योदय से पूर्व स्नान-ध्यान से निवृत्त होकर सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाएं.
3. शरीर के ऊपरी हिस्से में चांदी धारण करें.