
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (20-26 फरवरी 2023) मिलाजुला रहेगा. इस सप्ताह आपका मन दोस्तों और रिस्तेदारों के साथ किसी सुंदर स्थल की यात्रा पर जाने का कर सकता है. हालांकि आपको इस दौरान ज्यादा खाने से बचना होगा, अन्यथा आपका पेट खराब हो सकता है. सेहत का विशेष ध्यान इस सप्ताह रखना होगा.
ऋण को चुका पाने में खुद को सक्षम पाएंगे
आपकी चंद्र राशि में भगवान बृहस्पति 11वें भाव में मौजूद हैं. इनके प्रभाव से इस सप्ताह आर्थिक तौर पर आपके जीवन में कई सुधार आएंगे. आप आसानी से काफी समय से लंबित पड़े बिल और ऋण को चुका पाने में खुद को सक्षम पाएंगे. आपकी चंद्र राशि में राहु 12वें भाव में मौजूद हैं. इस दौरान अपना पैसा किसी को भी उधारी पर देने से बचें.
प्रभावशाली लोगों से बढ़ाएं संपर्क
अपने आस-पास के प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए, आपके द्वारा सामाजिक गतिविधियों में भाग लेना अच्छा मौका साबित होगा. क्योंकि इस सप्ताह दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता, आपको कई सकारात्मक चीजें दिलाएंगी. अकसर हम अपनी क्षमता को लेकर अहंकारी हो जाते है, जिससे हम अपनी क्षमता से ज्यादा कार्यों की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले लेते हैं. ऐसा ही कुछ इस सप्ताह आप भी करते दिखाई देंगे. इससे आप किसी एक कार्यों को करने की जगह, हर काम में खुद को बुरी तरह फंसा सकते हैं.
छात्र अपनी ऊर्जा को सिर्फ पढ़ाई में लगाएं
अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अपनी ऊर्जा को बेकार के कार्यों में बर्बाद न करते हुए, उसे केवल और केवल अपनी पढ़ाई-लिखाई में ही लगाएं. क्योंकि संभव है कि इस समय आपके पास शिक्षा से अलग कई कार्यों का बोझ होगा. इसपर आप अपनी जरूरत से ज्यादा ऊर्जा और समय दोनों की बर्बादी कर सकते हैं.
उपाय: रोजाना ललिता सहस्त्रनाम का जाप करें. इससे हर समस्या दूर हो जाएगी. जीवन सुखमय बनेगा.