scorecardresearch

Taurus Weekly Horoscope 25 July 31 July 2022: प्रेम और रिश्तों की समस्या हल होगी, करियर में मिलेगी नई ऊंचाई.. बृहस्पतिवार का दिन होगा सबसे शुभ

Taurus Saptahik Rashifal: वृषभ राशि वालों के लिए इस सप्ताह की शुरुआत से स्वास्थ्य और मन में सुधार होता जाएगा. करियर में कोई नयी शुरुआत इस समय में हो सकती है. व्यस्तता तो रहेगी, पर लाभ भी होता रहेगा. प्रेम और रिश्तों की समस्या भी हल होती जायेगी. सप्ताह के अंत में परिवार में शांति और धैर्य बनाये रखें. इस सप्ताह बृहस्पतिवार का दिन आपके लिये सबसे उत्तम होगा.

Taurus saptahik rashifal 25 July To 31 july Taurus saptahik rashifal 25 July To 31 july
हाइलाइट्स
  • करियर में कोई नयी शुरुआत हो सकती है.

  • प्रेम और रिश्तों की समस्या भी हल होती जायेगी.

वृषभ राशि वालों के लिए इस सप्ताह की शुरुआत से स्वास्थ्य और मन में सुधार होता जाएगा. करियर में कोई नयी शुरुआत इस समय में हो सकती है. व्यस्तता तो रहेगी, पर लाभ भी होता रहेगा. प्रेम और रिश्तों की समस्या भी हल होती जायेगी. सप्ताह के अंत में परिवार में शांति और धैर्य बनाये रखें. इस सप्ताह बृहस्पतिवार का दिन आपके लिये सबसे उत्तम होगा.

अगर जीवन में आपकी प्रेरणा मजबूत है तो आप अपने उत्साह के कारण खुद के द्वारा सोचे हुए कार्य को कर लेंगे.  आप अपने वित्तीय निवेश के परिणामों से प्रसन्न हो सकते हैं. आप में से कुछ लोग अपने ऋणों को प्राथमिकता के क्रम में पुनर्व्यवस्थित करने का विकल्प चुन सकते हैं क्योंकि आपके पास निवेश से अधिक पैसा हो सकता है. 

छात्रों को मिलेगा शानदार अवसर

यदि आप शादीशुदा हैं, तो आपको अपने साथी को सामान्य से अधिक प्राथमिकता देनी चाहिए. इस सप्ताह, छात्रों को अपनी क्षमताओं और रचनात्मक क्षमताओं को दिखाने का एक शानदार अवसर मिल सकता है. साप्ताहिक राशिफल के अनुसार, आपको स्वस्थ भोजन और जीवन शैली का पालन करना चाहिए. योग और अन्य हल्के व्यायाम सुबह के समय करना चाहिए, जिससे आपका स्वास्थ्य निरंतर अच्छा बना रहे.

पारिवारिक गतिविधियों में रहेंगे व्यस्त

इस सप्ताह का अधिकांश समय आपकी व्यक्तिगत और पारिवारिक गतिविधियों को पूरा करने में व्यतीत होगा. कुछ पारिवारिक विवाद सुलझने से घर में सुकून और शांति का माहौल बनेगा. सामाजिक गतिविधियों में आपकी प्रतिभा आपके उत्कृष्ट व्यक्तित्व और लेन-देन के कौशल के कारण काम आएगी.

कार्यक्षेत्र में गतिविधियां बढ़िया रहेंगी

किसी अजनबी पर विश्वास करना आपके लिए हानिकारक होगाय बच्चों की समस्याओं और उनके समाधान को सुनने के लिए कुछ समय निकालें. जमीन बेचने से बचें. कार्यक्षेत्र में गतिविधियां बढ़िया रहेंगी. इस समय भाइयों का सहयोग आपके काम को और आगे बढ़ाएगा. छोटी-छोटी बातों को लेकर पति-पत्नी के संबंधों में तनाव रहेगा.

स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी

घर से बाहर निकलने से पहले सावधान रहना जरूरी है. सर्दी-बुखार की शिकायत हो सकती है, जिससे आप अपनी गतिविधियों पर ठीक से ध्यान नहीं दे पाएंगे.

वृषभ राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह शुभ रंग सफेद है. शुभ अंक 6 है. इस सप्ताह बृहस्पतिवार का दिन आपके लिये सबसे उत्तम होगा.