
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (9-15 जनवरी 2023) मिलाजुला रहेगा. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी तो किसी योजना में पैसा निवेश करने पर फंस भी सकता है. इस सप्ताह आप जो कुछ बोले जरा सोच-समझ कर ही बोलें क्योंकि जरा सी बातचीत दिन भर खींचकर बड़े विवाद का रूप ले सकती है. इससे आपको बेकार का मानसिक तनाव प्राप्त होने के योग बन सकते हैं.
सोच-समझकर किसी पर भरोसा करें
राहु आपकी कुंडली में बारहवें भाव में मौजूद हैं इसलिए आपको उन सभी योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचने की जरूरत होगी, जो इस सप्ताह आपके सामने आयी हैं. क्योंकि संभव है कि सामने से आने वाले अवसर के पीछे कोई गुप्त षड्यंत्र हो, जिसका खामियाजा आपको भविष्य में उठाना पड़ सकता है. इस सप्ताह दूसरों पर सोच-समझकर भरोसा करें.
रिश्ते होंगे मजबूत
इस सप्ताह आप स्वयं ही घरेलू कार्यों में दिलचस्पी लेते हुए, घर की अन्य महिलाओं की मदद कर सकते हैं. इससे परिवार में मान-सम्मान की बढ़ोतरी के साथ ही आपको दूसरे सदस्यों के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करने में मदद मिलेगी.
सहकर्मी भी आपकी प्रशंसा करेंगे
इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आप अपने काम में प्रगति देखेंगे. आपके हुनर को देख दूसरे सहकर्मी भी आपकी प्रशंसा करते हुए आपसे सलाह लेते नजर आएंगे. आपकी कुंडली में बृहस्पति ग्यारहवें भाव में मौजूद हैं. इसके प्रभाव से आपके बॉस या वरिष्ठ अधिकारी भले ही वो आपके सामने आपके काम की तारीफ न करें, परंतु किसी मीटिंग या दूसरों के समक्ष वो आपका सकारात्मक उदाहरण देते हुए, आपकी जमकर सराहना करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे.
प्रेम और वैवाहिक संबंध अच्छे रहेंगे
इस सप्ताह आपकी आय में वृद्धि होगी. आपका पराक्रम श्रेष्ठ होगा. विवादित मामलों में विजय प्राप्त होगी. शनिवार का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा. सप्ताह के अंत में परिवार के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं. मित्रों के साथ समय बिताएंगे. प्रेम और वैवाहिक संबंध अच्छे रहने की संभावना है. इस सप्ताह कई छात्रों की छुट्टी का ज्यादातर समय घरेलू वस्तुओं की मरम्मत करने की कोशिश में जाया हो सकता है. जिससे छात्रों को कुछ बुरा लग सकता है. खासतौर पर तब जबकि वह चीज ठीक भी न हो.