Virgo Weekly Horoscope 2025 and 2026
Virgo Weekly Horoscope 2025 and 2026
नए साल की शुरुआत में ग्रहों की चाल कन्या राशि वालों के लिए कई पॉजिटिव साइन लेकर आ रही है. 29 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच ग्रहों की चाल में हो रहे बदलाव का असर आपकी सोच, कामकाज और रिश्तों पर पड़ेगा. यह सप्ताह बीते समय की उलझनों से बाहर निकलने और नए मौके पहचानने में मदद करेगा. वहीं सही फैसलों और संयम से आपको परिणाम दिखना शुरू हो जाएगा.
ग्रहों की स्थिति क्या कहती है?
इस सप्ताह बुध की स्थिति कन्या राशि के पक्ष में रहेगी, जिससे कन्या राशि के जातकों की बुद्धि, संवाद क्षमता और निर्णय लेने की ताकत को मजबूती मिलेगी. वहीं शुक्र का प्रभाव रिश्तों और आर्थिक मामलों में संतुलन बनाए रखने में मदद करेगा. कुछ मामलों में शनि धैर्य की परीक्षा ले सकता है, लेकिन मेहनत का फल देर से ही सही, मिलेगा जरूर.
करियर और व्यवसाय
नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह काम में संतुलन और भरोसा लेकर आएगा. सीनियर्स आपके पर भरोसा दिखाएंगे और वहीं उनके सहयोग मिलने की संभावना दिख रही है. लेकिन जल्दबाजी में किसी पर भरोसा न करें क्योंकि ये हफ्ता आपके धैर्य का परीक्षा ले सकता है. वहीं जो नौकरी ढूंढ रहे हैं उनके रास्ते साफ नजर आ रहे हैं. उन्हें जल्द ही अच्छे ऑफर मिल सकते हैं.
व्यवसाय से जुड़े लोगों को पुराने संपर्कों से फायदा हो सकता है. नए सौदे करने से पहले कागजी काम को ध्यान से जांचें लें.
आर्थिक स्थिति
आय के हिसाब से सप्ताह सामान्य से बेहतर रह सकता है. रुका हुआ पैसा मिलने के संकेत हैं, लेकिन खर्चों पर नियंत्रण जरूरी है वरना महीने के अंत में दिक्कत बढ़ सकती है. किसी भी तरह का जोखिम भरा निवेश फिलहाल टालना ही समझदारी साबित होगी.
रिश्ते और परिवार
परिवार में बातचीत से गलतफहमियां दूर होंगी. जीवनसाथी या करीबी व्यक्ति से भावनात्मक सहयोग मिलेगा. अविवाहित लोगों के लिए नए रिश्तों की शुरुआत के संकेत हैं, लेकिन जल्दबाजी में हां न करें.
स्वास्थ्य कैसा रहेगा?
मानसिक थकान और नींद की कमी परेशान कर सकती है. नियमित दिनचर्या, हल्का व्यायाम और पर्याप्त आराम से स्थिति संभल जाएगी. पेट से जुड़ी दिक्कतें दिख रही हैं इसलिए खानपान पर अच्छे से ध्यान दें.
इन भगवान का करें पूजन
इस सप्ताह भगवान गणेश और भगवान विष्णु की पूजा विशेष फलदायी रहेगी. बुधवार को गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें और गुरुवार को विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें, इससे बुद्धि और भाग्य दोनों मजबूत होंगे.
ये भी पढ़ें