Virgo Weekly Horoscope 12 to 18 January 2026
Virgo Weekly Horoscope 12 to 18 January 2026
यह सप्ताह कन्या राशि के जातकों के लिए अच्छे योग लेकर आया है. खासतौर पर जिनका मूलांक 1, 3, 5 और 8 है, उनके लिए समय अधिक अनुकूल रहेगा. रुके हुए सारे काम धीरे-धीरे गति पकड़ेंगे. भाग्य और मेहनत का संतुलन इस सप्ताह साफ दिखाई देगा.
नौकरी और करियर
नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह पॉजिटिविटी से भरा रहने वाला है. कार्यस्थल पर जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, लेकिन आप उन्हें अच्छे से निभा पाएंगे. वरिष्ठ अधिकारी आपके काम पर भरोसा दिखाएंगे. जो लोग नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, उन्हें कोई संकेत या नई सूचना मिल सकती है. वहीं इस सप्ताह के अंत में काम को लेकर आत्मविश्वास बढ़ेगा और सारी उलझने साफ होती नजर आएंगी.
व्यवसाय और धन
व्यापार से जुड़े जातकों के लिए यह सप्ताह स्थिरता देने वाला है. पुराने ग्राहकों से लाभ मिलने के योग हैं. किसी नए सौदे पर बातचीत आगे बढ़ेगी. पैसों के मामले में सोच-समझकर कदम उठाने की जरूरत है. अनावश्यक खर्च से बचना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा. कोई भी नया इन्वेस्ट करने से पहले किसी अनुभवी की सलाह लें.
जीवनसाथी और वैवाहिक योग
इस सप्ताह जीवनसाथी की तलाश कर रहे जातकों के लिए अच्छे संकेत हैं. परिवार के माध्यम से कोई अच्छा प्रस्ताव आ सकता है. बातचीत आगे बढ़ने की संभावना है. विवाहित लोगों के रिश्ते में आपसी समझ और सहयोग बढ़ेगा. बास एक दूसरे को टाइम दें और आपस में बात-चीत करके गलतफहमियां दूर कर लें.
स्वास्थ्य और मन
इस हफ्ते इन जातकों का हेल्थ नॉर्मल रहेगा, लेकिन काम के दबाव के कारण थकान महसूस हो सकती है. समय पर आराम करना जरूरी है, नहीं तो तकलीफ बढ़ सकती है. खान-पान पर विशेष ध्यान दें. वहीं मानसिक संतुलन अच्छा रहने वाला है और दिमागी तौर पर आप अधिक ऊर्जा महसूस करेंगे, जिसके कारण निर्णय लेना आपके लिए आसान हो जाएगा.
मां दुर्गा को प्रसन्न करने का उपाय
इस सप्ताह मां दुर्गा की कृपा से आपके सारे रुके काम पूरे होंगे. मंगलवार और शुक्रवार मां की पूजा करना ज्यादा फलदायक रहेगा. ये दोनों दिन भगवती को समर्पित है, तो नहा कर नीचे दिए गए चीजों से मां की पूजा करें. मां की पूजा करने से अच्छे जीवनसाथी की तलाश भी पूरी होगी.
पूजा का सामान
उपाय
मंगलवार और शुक्रवार के दिन मां दुर्गा को लाल फूल और मिश्री अर्पित करें. दीपक जलाकर सच्चे मन से प्रार्थना करें. घर की किसी छोटी बच्ची को लाल रंग का कपड़ा भेंट करें, इससे विवाह से जुड़ी अटके दूर होंगी और विवाह कार्यों में गति आएगी.
ये भी पढ़ें
ये भी देखें