scorecardresearch

Weekly Horoscope Virgo 15-21 December 2025: करियर, प्यार और हेल्थ का रखें ख्याल... नहीं तो इन राशि वालों को हो सकती है दिक्कत

Virgo राशि वाले जातकों का हफ्ता अच्छा जाने वाला है, लेकिन कुछ सावधानियां बरतने की भी जरूरत है नहीं तो हो हेल्थ, खर्चे और लव लाइफ में आ सकती है दिक्कत.

Virgo Weekly Horoscope Virgo Weekly Horoscope
हाइलाइट्स
  • ये हफ्ता होगा महत्वपूर्ण

  • मेहनत और ईमानदारी का फल लेकर आ सकता है

कन्या राशि वालों के लिए यह हफ्ता कई मायनों में महत्वपूर्ण होने वाला है. ग्रहों की चाल बता रही है कि इस दौरान आप जीवन के कई क्षेत्रों में एक्टिव भूमिका निभाएंगे और खुद की कंडीशन को पहले से बेहतर महसूस कर पाएंगे. सप्ताह की शुरुआत में जीवन थोड़ा तनाव और चुनौतियां से गुजर सकता है, लेकिन जैसे-जैसे सप्ताह आगे बढ़ेगा, परिस्थिति आपके पक्ष में होती चली जाएगी. बेहतर परिणाम के लिए आपको संयम और समझदारी से काम लेने की जरूरत है. 

प्रेम और रिश्ते
प्रेम और रिश्तों में यह हफ्ता काफी रोमांच से भरा होने वाला है. हफ्ते के पहले कुछ दिनों में रिश्तों में बातचीत के कारण थोड़ी गलतफहमी आ सकती है, लेकिन खुलकर और शांत मन से बात करने से आप उसे सुलझा सकते हैं. परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा, जिससे रिश्तों में प्यार बढ़ेगा.

एकल कन्या राशि वालों के लिए इस हफ्ता के अंत तक प्रेम-संबंधों में पॉजिटिव बदलाव देखने को मिल रहा है और संभव है कि किसी जान पहचान के व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध शुरू हो. वहीं प्रेम में अच्छी कॉम्युनिकेशन और भरोसा आपके रिश्ते को बेहतर बनाने में मदद करेगा. 


करियर 
इस सप्ताह आपके मेहनत और ईमानदारी का फल लेकर आ सकता है. यदि आप नौकरी की तलाश में हैं, तो सप्ताह के बीच या अंत तक किसी परिचित नेटवर्क या पुराने संपर्क के मदद से नौकरी पा सकते हैं.
बिजनेस में भी नए आदेश या विस्तार के अवसर दिख रहे हैं, जिससे आपके काम में रफ्तार आएगी. सोच-समझकर और धैर्य से योजना बनाएं. 

आर्थिक स्थिति और धन-लाभ
धन के मामले में यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. हालांकि शुरुआत में फालतू खर्च बढ़ सकते हैं, लेकिन ग्रहों के अनुकूल होने से सप्ताह के बीच या अंत तक आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. पुराने किसी निवेश से फायदा मिल सकता है और कुछ जातकों के लिए अचानक इनकम का रास्ता खुल सकता है. फालतू खर्च से बचें  और सोच-समझकर किया गया निवेश आपके धन को सुरक्षित रखने में मदद करेंगे. 

हेल्थ
सप्ताह की शुरुआत में थोड़ी थकान महसूस हो सकती है, ऊर्जा में कमी या हल्का तनाव महसूस होगा, खासकर जब आप कई कामों को संभाल रहे हों. तला-भुना और भारी भोजन खाने से बचें और अधिक पानी पीएं. सप्ताह के आगे के दिनों में आपकी फिटनेस बेहतर होने लगेगी, जिससे आप पहले से ज्यादा एक्टिव महसूस करेंगे. रोजाना एक्सरसाइज करें, ध्यान या योग करना भी फायदेमंद रहेगा. 

सुझाव और छोटी सावधानियां

  • कम्युनिकेशन अच्छा रखें और दूसरों की बात ध्यान से सुनें. 
  • महत्वपूर्ण फैसलों में जल्दबाजी न करें, सोच-समझकर ही हर कदम उठाएं. 
  • अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें, खासकर तनाव और खुराक पर ध्यान दें.

ये भी पढ़ें 

ये भी देखें