
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (10-16 जुलाई 2023) फलदायी रहेगा. धन की कमी नहीं होगी. यदि आप बीते कुछ समय से बीमार हैं तो आपको इस सप्ताह स्वास्थ्य लाभ होता हुआ नजर आएगा. सप्ताह के शुरू में संतान पक्ष से जुड़ी कोई बड़ी चिंता दूर होने से आपको राहत महसूस होगी. इस दौरान आपको सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा.
आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे
पूर्व में किसी योजना में किया गया धन निवेश इस सप्ताह बड़ा लाभ देकर जा सकता है. व्यवसाय में भी आपको मनचाहा लाभ प्राप्त होगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में आप अपने परिवार के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे. इस दौरान किसी प्रिय व्यक्ति के घर आगमन से खुशियों का माहौल बना रहेगा. नौकरीपेशा लोगों की अतिरिक्त आय के स्रोत बनेंगे. कुल मिलाकर आमदनी के साधनों में निरंतर वृद्धि होगी. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी.
ज्यादा मस्ती करने से बचें
चंद्र राशि के राहु के 12वें भाव में उपस्थित होने के कारण, इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें और जितना संभव हो शराब पीने से बचें क्योंकि योग बन रहे हैं कि आपके करीबी या मित्र, आपको अचानक से किसी पार्टी में ले जा सकते हैं. जहां आप जरूरत से ज्यादा मस्ती करने के चक्कर में शराब पीकर, अपनी सेहत खराब कर देंगे.
रचनात्मक विचारों की होगी वृद्धि
इस सप्ताह आपके अंदर रचनात्मक विचारों की वृद्धि होगी, जिससे आप कई पैसे कमाने के नए मौके खोजते हुए, अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे. हालांकि इस दौरान हर दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से पहले, आपको उन्हें तसल्ली बक्श आराम से पढ़ने की सलाह भी दी जाती है. इस सप्ताह आप किसी नए वाहन या घर की खरीदारी के लिए घर के बड़ों से बातचीत कर सकते हैं. इस दौरान आपको न केवल उनका सहयोग मिल सकेगा, बल्कि यदि आपको कुछ आर्थिक मदद की जरूरत थी तो, उसमें भी वो आपका सहयोग करेंगे.
थोड़ा हो सकता है तनाव
चंद्र राशि के संबंध में शनि के दसवें भाव में उपस्थित होने के कारण काम और अतरिक्त जिम्मेदारियों के चलते आप इस सप्ताह थोड़े से तनावपूर्ण होंगे, जिसके कारण संभव है कि आप कुछ ऐसे गलती कर दें, जिसका नकारात्मक असर सीधा आपके करियर पर दिखाई देगा.
छात्रों को विदेश जाने का योग
चंद्र राशि के संबंध में बुध के तीसरे घर में होने के कारण, इस सप्ताह शिक्षा के लिए वे छात्र जो विदेश जाने के इच्छुक हैं, उनकी विशेष गमन की संभावना दिखाई दे रही है. अतः यदि आप इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं तो आप अपने प्रयास जारी रखें, क्योंकि आपको सफलता अवश्य मिलेगी.
उपाय: प्रतिदिन 108 बार ॐ हनुमते नमः का जाप करें. इससे आपकी हर परेशानी दूर हो जाएगी.