
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (11-17 सितंबर 2023) काफी अच्छा रहेगा. भवन सुख का विस्तार होगा. नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं. घर में धार्मिक कार्य हो सकता है. किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के योग भी बन रहे हैं.
खुद को थोड़ा आराम दें
इस सप्ताह जितना संभव हो, अपने कामकाज से समय निकालते हुए खुद को थोड़ा आराम दें. क्योंकि आप पूर्व के दिनों में, भारी मानसिक दबाव से गुजरे हैं इसलिए इस सप्ताह आपका नई गतिविधियों में शामिल होते हुए अपना मनोरंजन करना, आपको शारीरिक विश्राम करने में बेहद सहायक सिद्ध होगा. इसलिए ज्यादा थकाने वाले कार्यों से अभी दूरी ही बनाकर रखना आपके लिए बेहतर रहेगा.
कारोबार को मनचाहा आकार देने में होंगे कामयाब
चन्द्र राशि से 10वें भाव में शनि उपस्थित होने के कारण इस सप्ताह आर्थिक तौर पर आपके जीवन में कई सुधार आएंगे. इसके चलते आप आसानी से लंबित पड़े बिल और ऋण को चुका पाने में खुद को सक्षम पाएंगे. व्यवसाय की दृष्टि से भी यह समय प्रगति एवं उन्नतिकारक है. कारोबार को मनचाहा आकार देने में कामयाब होंगे.
पैसा उधार देने से बचें
इस सप्ताह पैसा किसी को भी उधार देने से बचें. इस सप्ताह आप पिछले निवेशों को मजबूत करने, अपने आने वाले भविष्य के लिए उचित योजना और रणनीति बनाने में प्रयास करते दिखाई देंगे. ऐसे में किसी भी महत्वपूर्ण काम को करने से पहले विशेषज्ञों, पिता या किसी भी पितातुल्य इंसान से सलाह अवश्य लें.
छात्रों को मिलेगी सफलता
चंद्र राशि से चतुर्थ भाव में बुध स्थित होने के कारण इस समय छात्रों को भरपूर सफलता मिलेगी. साथ ही आप पर कई शुभ ग्रहों का प्रभाव भी, आपको अच्छे परिणाम देने का कार्य करेगा. इसलिए वे छात्र जो शिक्षा के लिए विदेश जाने का सपना देख रहे हैं, उन्हें ग्रहों की इस शुभ दृष्टि से अपने मनपसंद स्कूल और कॉलेजों में दाखिला मिलने के योग बनेंगे.
भूमि-भवन से जुड़े विवाद होंगे दूर
इस सप्ताह आपकी ओर से किए गए प्रयासों का पूरा फल प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में सीनियर आपके कामकाज की सराहना करेंगे. आपकी पेशागत व व्यक्तिगत साख में बढ़ोत्तरी होगी. भूमि-भवन से जुड़े विवाद दूर होंगे. यदि कोर्ट-कचहरी में कोई मुकदमा चल रहा है तो उसमें फैसला आपके हक में आ सकता है. इस दौरान यदि आप चाहें तो तमाम तरह के विवादों को कूटनीति और प्रभावी व्यक्ति की मदद से हल कर सकते हैं.
किसी प्रियजन से हो सकती है मुलाकात
सप्ताह के मध्य में किसी प्रियजन से अचानक मुलाकात हो सकती है. प्रेम संबंध के लिए यह समय आपके लिए बेहद शुभ रहने वाला है. किसी के साथ हुई मित्रता प्रेम संबंध में बदल सकती है. लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर मिलेंगे. सप्ताह के उत्तरार्ध का समय स्वजनों एवं मित्रों के साथ मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा. इस दौरान आप जीवन का खूब लुत्फ उठाएंगे.
उपाय: प्रतिदिन प्राचीन पाठ ललिता सहस्रनाम का जाप करें. इससे आपकी सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी.