
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (12-18 दिसंबर 2025) उतना फलदायी नहीं रहेगा. इस सप्ताह आपका मन काफी चिड़चिड़ा रहेगा. आपको बेचैनी, तनाव और गुस्सा अधिक होगा. इस सप्ताह भाग्य का उतना साथ नहीं मिलेगा. काफी मेहनत के बाद ही किसी कार्य में सफलता मिलेगी. इसके कारण इस सप्ताह संयम बनाए रखें.
समय का करें सदुपयोग
भगवान ने आपको तेज दिमाग से नवाजा है. अपने दिमाग का अच्छे कार्य में लगाएं. समय को बर्बाद न करें इसका इस्तेमाल सही कार्यों को करने में करें. कुछ उत्पादकीय कार्य करने का प्रयास करें. इस सप्ताह यात्रा के योग बन रहे हैं. आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान कर सकते हैं. वृषभ राशि वाले इस सप्ताह प्रेम संबंधों में साथी की बातों को महत्व देंगे. उनके साथ समय व्यतित करेंगे.
धन तेजी से आपके हाथ से निकल जाएगा
इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों को चंद्र राशि से बृहस्पति के दूसरे भाव में उपस्थित होने पर धन का लाभ होगा लेकिन आप पैसों को मनोरंजन पर अधिक खर्च करेंगे. इससे धन तेजी से खर्च होगा. आपके हाथ से पैसा निकल जाएगा. ऐसा न हो इसलिए पैसों को सोच-समझकर खर्च करें.
मन किसी काम में नहीं लगेगा
वृषभ राशि के जातक इस सप्ताह थोड़े चिड़चिड़े रहेंगे. आपके व्यवहार को देखकर दूसरे लोग भी समझ जाएंगे कि आप ज्यादा खुश नहीं है. इस सप्ताह वृषभ राशि के जातक अंदर से घुटन महसूस करेंगे. इसका असर आपके कार्यक्षेत्र पर भी पड़ेगा. आपका मन किसी काम में नहीं लगेगा.
पूर्व के परिश्रम का मिलेगा फल
इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों को पूर्व का कठिन परिश्रम का फल मिलेगा. यह आपके करियर के लिए फलदायी होगा. इस सप्ताह आप इधर-उधर कि बातों पर ध्यान न देकर कार्यक्षेत्र पर मन केंद्रित करें क्योंकि इस सप्ताह आप पदोन्नति को प्राप्त करने में सफल रहेंगे. इस सप्ताह वृषभ राशि के वैसे जातक जो व्यापार करते हैं, उनके लाभ में कमी आएगी. इस सप्ताह भाई-बहनों से मिलने वाली सहायता आपके आत्मविश्वास को बढ़ा सकती है.
सेहत के मामले में अच्छा रहेगा सप्ताह
यह सप्ताह आपकी सेहत के मामले में अच्छा रहेगा. कोई बहुत बड़ी परेशानी नहीं आएगी. फिर भी आप अपनी सेहत का ध्यान रखें. हर दिन योग और व्यायाम करें. बाहर का खाना खाने से बचें. फल और जूस का अधिक सेवन करें. इस सप्ताह आपके मां-बाप और पत्नी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा.
उपाय: इस सप्ताह आप किसी भी समस्या से छुटकारा पाने के लिए नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें. वृषभ राशि वालों के लिए इस सप्ताह शुभ रंग लाल और हरा है. शुभ अंक 14 और 16 है. शुभ दिन सोमवार और शुक्रवार है.