Vrishabha Saptahik Rashifal: वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (2-8 दिसंबर 2024) फलदायी रहेगा. हर कार्य में सफलता मिलेगी. कारोबार के विस्तार अथवा नए काम को शुरू करने के लिए इस सप्ताह आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं.
मन में नकारात्मक विचारों को न आने दें
वृषभ राशि के जातकों की चंद्र राशि से राहु के ग्यारहवें भाव में मौजूद होने के कारण इस सप्ताह आपको ऐसी हर गतिविधियों में संलग्न रहने की जरूरत होगी, जो आपको सुकून दें. साथ ही ऐसे कार्यों से दूर रहें जो आपकी छवि के साथ-साथ आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसके लिए बेहतर रहेगा कि अपने मन में नकारात्मक विचारों को न आने दें. खाली समय में इधर-उधर की बातें करने की जगह, सलाद का सेवन करते हुए, किताब पढ़ें.
धन संचय करने में होंगे सफल
आपकी चंद्र राशि से बृहस्पति के आपके पहले भाव में उपस्थित होने पर इस सप्ताह वित्त के संबंध में गति को बनाए रखने के लिए आपको कम मेहनत के बाद भी अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सकेगा क्योंकि इस दौरान ग्रहों की स्थिति बताती है कि आपके अप्रत्याशित खर्चें बेहद कम होंगे.
इससे आप अपना धन काफी हद तक संचय करने में सफल होंगे. इस सप्ताह आप जिस ओर अपना हाथ डालेंगे आपको उस ओर सफलता और धन की प्राप्ति होती हुई नजर आएगी. यह सप्ताह व्यावसायिक दृष्टि से आपके अनुकूल रहेगा.
आत्मविश्वास में देखी जा सकती है कमी
किसी करीबी रिश्तेदार के साथ हुई कोई अनहोनी घटना, इस पूरे ही सप्ताह पारिवारिक वातावरण में अशांति का माहौल उत्पन्न कर सकती है. इससे आपके भी मानसिक तनाव में वृद्धि के साथ-साथ आपको कुछ बेचैनी भी महसूस होने के योग बनेंगे. कार्यस्थल पर दूसरों के प्रति आपकी हीन भावना, आपके मन में कई शंका पैदा कर सकती है. इसके चलते आप हर किसी को शंका की दृष्टि से ही देखेंगे.
इससे आप उनका सही समर्थन प्राप्त करने से तो वंचित रहेंगे ही, साथ ही इससे करियर में आगे बढ़ने की आपकी रफ्तार भी प्रभावित होगी. इस सप्ताह आप में आत्मविश्वास की कमी देखी जाएगी. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि खुद की मेहनत और लगन पर विश्वास रखते हुए अपनी क्षमताओं को कम आंकने की गलती न करें. अन्यथा आप सही निर्णय लेने में भी खुद को सक्षम नहीं पाएंगे.
सेहत का रखें ध्यान
आपको अपनी सेहत को लेकर पूरे सप्ताह सचेत रहने की आवश्यकता रहेगी. इस दौरान आप मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. ऐसे में आप अपनी दिनचर्या और खानपान सही रखें. किसी भी प्रकार के नशे से स्वयं को दूर रखें. हर दिन योग और व्यायाम करें. सप्ताह के उत्तरार्ध में घर में धार्मिक-मांगलिक कार्य संपन्न होंगे. भाई-बहनों के साथ रिश्ते मधुर बने रहेंगे. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. जीवनसाथी के साथ सुखद समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे.
उपाय : मंगलवार को केतु ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें. इससे आपकी सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी. इस सप्ताह आपका लकी कलर ग्रीन और लकी नंबर 6 है. लकी डे मंगलवार है.