Taurus Weekly Horoscope 
 Taurus Weekly Horoscope वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (24-30 मार्च 2025) फलदायी रहेगा. घर-परिवार में खुशहाली रहेगी. इस सप्ताह तरक्की के नए अवसर प्राप्त होंगे, जो करियर को नई दिशा देगा. वृषभ राशि वाले इस सप्ताह किसी तरह की जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न लें.
हर दिन योग और करें व्यायाम 
इस सप्ताह आप सेहत का विशेष ध्यान रखें क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही घातक हो सकती है. आप बाहर के तले-भुने खाने की जगह, घर के बने स्वच्छ भोजन को ही खाएं. हर दिन योग और व्यायाम करें. साथ ही सुबह-शाम घर से दूर तक, पैदल घूमें और ताजी हवा का आनंद लें. क्योंकि ऐसा करके ही आप खुद को सेहतमंद रखने में सफल होंगे.
सुख-सुविधाओं की चीजों पर पैसे करेंगे खर्च 
आपकी चंद्र राशि से राहु के ग्यारहवें भाव में उपस्थित होने पर इस सप्ताह आप अपनी सुख-सुविधाओं की चीजों पर इतना धन खर्च कर सकते हैं, जिसका अंदाजा आपको भविष्य में ही जाकर होगा. इस समय आपके पास पैसों की कमी नहीं होगी तो आप उसे खर्च करते हुए ज्यादा सोच-विचार नहीं करते दिखाई देंगे. कुल मिलाकर इस सप्ताह आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.
उधार देने से बचें
आपकी चंद्र राशि से केतु के पांचवे भाव में होने पर इस सप्ताह आपकी रचनात्मक क्षमता में भारी कमी देखी जाएगी. इससे आप मेल, इंटरनेट आदि के माध्यम का उचित प्रयोग न करते हुए अपने वरिष्ठ अधिकारियों को प्रसन्न करने में असफल रहेंगे. इससे आपकी पदोन्नति तो प्रभावित होगी ही, साथ ही आपके करियर की रफ्तार में भी कमी आएगी. यह सप्ताह व्यापारियों के लिए अनुकूल है. हालांकि धन के लेनदेन में सावधानी बरते. किसी अनजान व्यक्ति को अत्यधिक धन उधार देने से बचें. इस सप्ताह वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं.  इस सप्ताह पहले से रुका हुआ धन मिलने का योग है. वृषभ राशि वालों की इस हफ्ते रोजगार की तलाश पूरी होगी. विदेश यात्रा का भी योग बन  रहा है.
हर स्थिति में धैर्य बनाए रखें
यदि इस सप्ताह आप घर के लोगों पर अपने फैसले थोपने की कोशिश करेंगे तो आप ऐसा करके अपने हितों को ही नुकसान पहुंचाएंगे. इस सप्ताह हर स्थिति में धैर्य से काम लेते हुए, उसका समाधान खोजने का प्रयास करें. कुल मिलाकर परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. प्रेम विवाह की योजना बना रहे लोगों को शुभ समाचार मिलेगा.
सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें विद्यार्थी
इस सप्ताह घर-परिवार में बच्चों की खेल-कूद आपकी शिक्षा के लिए परेशानी का कारण बन सकती है. इसके चलते आप न चाहते हुए भी उनपर क्रोध करते दिखाई देंगे. इससे पारिवारिक शांति को नुकसान पहुंचने की भी संभावना बढ़ेगी. विद्यार्थी अपने मन को इधर-उधर न भटकने दें. सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें. प्रतियोगी-परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. 
उपाय: आप रोज 41 बार ॐ महालक्ष्मी नम: मंत्र का जाप करें. इससे हर परेशानी दूर हो जाएगी. इस सप्ताह का शुभ अंक 24, 25 और 29 है. शुभ रंग हरा, सफेद और नीला है. शुभ दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार है.