scorecardresearch

Taurus Weekly Horoscope 25-31 August 2025: वृषभ राशि वालों को इस सप्ताह नौकरी में मिलेगी तरक्की और व्यवसाय में होगी उन्नति, सुधरेगी वित्तीय स्थिति, पढ़ें पूरी साप्ताहिक राशिफल  

Taurus Saptahik Rashifal: वृषभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति इस सप्ताह सुधरेगी. करियर में सफलता मिलेगी. कार्यस्थल पर आपके काम की तारीफ होगी. सफलता के लिए शॉर्ट-कट लेने से बचें. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा.

Taurus Weekly Horoscope Taurus Weekly Horoscope
हाइलाइट्स
  • इस सप्ताह वृषभ राशि वालों का भाग्य देगा साथ

  • कोई स्रोतों से धन की होगी प्राप्ति

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (25-31 अगस्त 2025) अच्छा रहेगा. भाग्य साथ देगा. इससे हर कार्य में सफलता मिलेगी. नौकरी में तरक्की मिलने के योग हैं. वैसे जातक जो व्यापार कर रहे हैं, उन्हें आपार सफलता मिलेगी. इस सप्ताह धन की कमी नहीं होगी, बस अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें. 

सेहत का रखें ख्याल
इस सप्ताह वृषभ राशि वालों को कोई बड़ी बीमारी परेशान नहीं करेगी फिर भी छोटी-मोटी समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करें. इस सप्ताह बाहर का खाना खने से बचें. अपनी डाइट में फल और सब्जियों को अधिक-अधिक शामिल करें. रोज योग और व्यायाम करें. बहुत ज्यादा  वर्कलोड न लें. अपने ऊपर नकारात्मक भावनाओं को हॉबी न होने दें. हर प्रकार की निराशा से बचें, ऐसा नहीं करने पर आपकी सेहत  पर असर पड़ सकता है. 

अपने खर्चों पर रखें नियंत्रण 
आपकी चंद्र राशि के मुताबिक बृहस्‍पति के दूसरे भाव में उपस्थित होने के कारण इस सप्ताह निश्चित तौर पर आपकी हर प्रकार की वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा. हालांकि इस समय आपके खर्चों में भी इजाफा संभव है, इसलिए शुरुआत से ही खर्चों को लेकर अपना हाथ टाइट रखें और अपनी बेकार व फिजूल खर्ची पर लगाम लगाएं. सोच-समझकर ही खरीदारी करें. बहुत जरूरी हो तभी किसी वस्तु की खरीदारी करें. 

सम्बंधित ख़बरें

यह सप्ताह करियर के लिए है बहुत अच्छा
वृषभ राशि के वैसे जातक जो नौकरी कर रहें, उन्हें इस सप्ताह तरक्की मिल सकती है. व्यवसाय करने वालों के व्यापार में खूब लाभ मिलेगा. ऑफिस में जो भी काम मिले, उसे मन लगाकर पूरा करें. सहकर्मी आपके समर्पण का सम्मान करेंगे और आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं. इस समय आपके द्वारा साझेदारी में किए गए हर कार्य, आखिरकार आपके करियर के लिए सबसे अधिक फायदेमंद साबित होंगे. लेकिन इसके लिए संभव है कि बीच-बीच में आपको अपने भागीदारों से, विरोध के कारण कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. हर क्षेत्र में ईमानदारी से कार्य करें सफलता आपके कदम चूमेगी.

...तो मानसिक तनाव में हो सकती है बढ़ोतरी
इस सप्ताह घर के छोटे सदस्यों के साथ आपका वाद-विवाद हो सकता है. यह आपके मन में झुंझलाहट पैदा करेगा, जिससे आपके मानसिक तनाव में बढ़ोतरी होने के साथ ही, आपके और उनके रिश्तों में भी दूरियां आ सकती हैं. ऐसे में कोशिश करें कि घर के सभी सदस्यों के साथ आपका व्यवहार अच्छा रहे. वृषभ राशि के वैसे जातक जो लव लाइफ में हैं, उनका जीवन कोमल पलों से भरा रहेगा. इस सप्ताह दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. यह सप्ताह प्रियजनों के साथ अधिक समय बिताने के लिए बहुत ही शानदार है.

किसी अच्छे कॉलेज में मिल सकता है दाखिला 
यदि आप किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला लेने के बारे में सोच रहे थे, तो इस सप्ताह संभावना थोड़ी ज्यादा अनुकूल दिखाई दे रही हैं. ऐसे में इसके लिए, कई छात्रों को अपने शिक्षकों का समर्थन लेने की जरूरत होगी. हालांकि इस दौरान किसी भी कारणवश शॉर्ट-कट लेने से बचें, अन्यथा जिंदगी भर पछताना पड़ सकता है. गुरु देव मिथुन राशि में हैं, इसलिए पढ़ाई से जुड़ी प्रगति दिखेगी, खासकर कम्युनिकेशन, रिसर्च और नंबरों वाले विषयों में. हफ्ते की शुरुआत में चंद्रमा कन्या राशि में होंगे, जो आपको पढ़ाई में डिसिप्लिन और नोट्स बनाने में मदद करेगा. बीच हफ्ते चंद्रमा तुला राशि में रहकर ग्रुप डिस्कशन और टीमवर्क को फायदा पहुंचाएगा. वीकेंड में चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहेंगे, जिससे परीक्षाओं या असाइनमेंट का दबाव महसूस हो सकता है. शांत रहना और ओवरथिंकिंग से बचना ही सही रहेगा.

उपाय: किसी भी समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप नियमित रूप से 33 बार ॐ भार्गवाय नम: का जाप करें. शुक्रवार को मां लक्ष्मी को सफेद फूल चढ़ाएं, इससे आर्थिक स्थिरता बढ़ेगी. घर में तुलसी का पौधा लगाएं, यह घर में शांति और सुरक्षा लाएगा.