Taurus Weekly Horoscope
Taurus Weekly Horoscope
वृषभ (Vrishabha) राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (5-11 जनवरी 2026) मिश्रित फलदायी रहेगा. इस सप्ताह कोई भी काम ईमानदारी से करेंगे तो आपको लाभ जरूर मिलेगा. वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह भाग्य और किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा. इससे नौकरी से लेकर व्यापार तक में लाभ होगा.
सेहत का रखें ध्यान
इस सप्ताह कोई बड़ी बीमारी परेशान नहीं करेंगी. इसके बावजूद अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें. इस सप्ताह बाहर का तेल और मसालेदार खाने से बचें. घर का बना खाना ही खाएं. हर दिन योग और व्यायाम जरूर करें. आप सुबह और शाम टहल भी सकते हैं.
नकारात्मक विचार रहेंगे हावी
इस सप्ताह आपकी चंद्र राशि के चौथे भाव में केतु बैठे रहेंगे. इसके चलते इस सप्ताह यानी 5 से लेकर 11 जनवरी तक आपके मन में नकारात्मक विचार हावी रहेंगे. इसके कारण यदि आपके साथ कुछ अच्छा भी होगा तो भी आप उसे नकारात्मक दृष्टि से ही देखेंगे. इसके चलते आप खुद को कई अच्छे और लाभ वाले अवसरों से वंचित कर सकते है. ऐसे में अपने इस स्वभाव में सुधार करें. आप इसमें सुधार करने के लिए हर दिन योग और ध्यान कर सकते हैं.
किसी को पैसा न दें उधार
इस सप्ताह आप किसी को भी पैसा उधार न दें. यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. आपका पैसा डूब सकता है. राहु ग्रह इस सप्ताह आपकी चंद्र राशि के 10वें भाव में उपस्थिति रहेंगे. इसके कारण आपको धन हानि होने की संभावना है. इस सप्ताह हर प्रकार के लेन-देन से जुड़े मामलों में सावधानी बरतें. खुद को सतर्क रखें क्योंकि ऐसा करके ही आप कई विपरीत परिस्थितियों को अपने पक्ष में कर सकते हैं.
अपने शब्दों पर रखें नियंत्रण
इस सप्ताह वृषभ राशि वालों को अपनी वाणी और शब्दों पर नियंत्रण रखना होगा. ऐसी संभवाना है कि इस सप्ताह आप परिवार के किसी सदस्य से बात करते समय कुछ ऐसा बोल देंगे, जिससे वो आपकी बातों का गलत मतलब निकालकर आप से झगड़ा कर लेगा. ऐसे में बोलने से पहले सोच-समझ लें कि क्या बोल रहे हैं.
व्यापार में होगा लाभ
व्यापार की दृष्टि से यह सप्ताह वृषभ राशि वालों के लिए काफी अच्छा रहेगा. शनि ग्रह आपकी चंद्र राशि के 11वें भाव में विराजमान होंगे. सितारे इस समय पूरी तरह से आपके पक्ष में नजर आएंगे. इससे आपके पेशे और करियर में आपको भाग्य और किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा. इससे व्यापार में खूब लाभ होगा. नौकरी करने वालों पर बॉस की कृपा बनी रहेगी. ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी.
विद्यार्थियों को मिलेगी खुशखबरी
वृषभ राशि के वैसे जातक जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इस सप्ताह खुशखबरी मिल सकती है. विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह काफी अनुकूल रहने वाला है. इसके बावजूद आप पढ़ाई में कोताही न बरतें बल्कि पहले से अधिक मेहनत करें. क्योंकि तभी आपको अच्छे फल प्राप्त होंगे. ऐसे में इस समय का उत्तम लाभ उठाते हुए विषयों को समझने का ही प्रयास करें.
करें ये उपाय
वृषभ राशि वाले इस सप्ताह किसी भी समस्या से छुटकारा पाने के लिए हर दिन हनुमान जी को गुड़-चने का भोग लगाकर हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें.