
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (5 से 11 जून 2023) गुडलक लिए हुए है. मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहने से धन की कमी नहीं होगी. सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने करियर-कारोबार या निजी जीवन से जुड़ी कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. किसी मित्र या प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से कोई बड़ी परेशानी दूर होने पर आप राहत की सांस लेंगे.
खान-पान में सुधार करने की जरूरत
आपकी चंद्र राशि में राहु 12वें भाव में मौजूद हैं और इसलिए अपनी सेहत की बेहतरी के लिए आपको इस सप्ताह अपने खान-पान में सुधार करने की आवश्यकता होगी. अन्यथा आप खुद को कई गंभीर रोगों से ग्रस्त पाएंगे, जिससे आपको परेशानी हो सकती है.
भाग्य का मिलेगा साथ
आपकी चंद्र राशि में राहु और बृहस्पति 12वें भाव में मौजूद हैं. इस सप्ताह आपको आर्थिक जीवन में भाग्य का साथ तो मिलेगा, लेकिन आपको इस दौरान कोई भी निवेश करना है तो पहले वास्तविकताओं का आकलन कर लें और उसके बाद ही निवेश करें. अन्यथा आपका धन अटक सकता है. यह सप्ताह उन लोगों के लिए अच्छा साबित होगा जो, अपने मुख्य व्यवसाय या सेवा से अलग अपना नया कोई व्यवसाय शुरू करने का विचार कर रहे हैं. नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे. संचित धन में वृद्धि होगी. इस दौरान आप किसी योजना में बड़ा निवेश कर सकते हैं. हालांकि ऐसा करते समय आपको अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना बहुत जरूरी रहेगा.
वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा
इस सप्ताह संतान से जुड़ी समस्याओं की अनदेखी करने से बचें और बड़ों की सलाह पर गौर करें. प्रेम संबंध के लिए यह सप्ताह अनुकूल हैं, लेकिन फिर भी आपको जोश में आकर होश खोने से बचना चाहिए. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा.
छात्रों के लिए अच्छा समय
आपकी चंद्र राशि में बुध पहले भाव में मौजूद हैं और वो छात्र जो लगातार मेहनत करते आए हैं, उन्हें इस सप्ताह अपने स्कूल या कॉलेज में स्कॉलरशिप से सम्मानित किया जा सकता है. इससे आपके मान-सम्मान में भी इजाफा होगा. साथ ही आपके परिवार को आपकी मेहनत देख गर्व की अनुभूति भी होगी. इस सप्ताह उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आप बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और इसके लिए यदि आप विदेश जाने के इच्छुक हैं तो उसमें भी आपको अच्छी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं.
उपायः प्राचीन ग्रंथ-ललिता सहस्रनाम का नित्य जाप करें. इससे सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी.