
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (6-12 अक्टूबर 2025) अच्छा रहेगा. आर्थिक परेशानियां दूर होंगी. यह सप्ताह करियर के लिहाज से बहुत अच्छा रहेगा. ऑफिस में बॉस से तारीफ मिलेगी. लव लाइफ अच्छी रहेगी. घर-परिवार में खुशहाली रहेगी.
सेहत का रखें ध्यान
इस सप्ताह वृषभ राशि वालों को खांसी-जुकाम जैसी छोटी-मोटी बीमारियां परेशान कर सकती हैं. ऐसे में सेहत का ध्यान रखें. बाहर का खाना खाने से बचें. हर दिन योग और व्यायाम करें. मानसिक शांति के लिए शरीर को तनाव देने की जगह, तनाव के कारणों का पता लगाकर, उसका समाधान करें. इस सप्ताह खुद को तनाव मुक्त रखें.
सुख-सुविधाओं में होगी वृद्धि
शनि महाराज आपकी चंद्र राशि के ग्यारहवें भाव में बैठे होंगे और इसके परिणामस्वरूप, इस हफ्ते की शुरुआत में ही आपके जीवन में आ रही हर प्रकार की आर्थिक परेशानी दूर होगी और उसमें आए सुधार के चलते सप्ताह के मध्य में आपके लिए कई जरूरी चीजें खरीदना आसान होगा. इससे आप अपनी सुख-सुविधाओं में वृद्धि करते नजर आएंगे.
जल्दबाजी में न लें कोई निर्णय
वृषभ राशि के वैसे जातक जो बिजनेस से जुड़े हैं, उन्हें इस सप्ताह थोड़ी कम आमदनी हो सकती है. हालांकि आप धैर्य बनाए रखें. आप अपनी ऊर्जा मार्केटिंग, नए क्लाइंट जोड़ने और बकाया पेमेंट वसूलने में लगाएंगे तो बेहतर लाभ मिलेगा. आपके लिए यह सप्ताह करियर के लिहाज से अच्छा रहेगा. इस दौरान आपको अपने किसी विकार से निजात मिल सकेगी, जिससे आप अपने कार्यक्षेत्र पर पहले से अधिक मेहनत के साथ अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रयास करते दिखाई देंगे. ऑफिस में आपके काम की सराहना होगी. इससे कुछ लोग जलन या विरोध की भावना से परेशानी खड़ी कर सकते हैं. धैर्य और संयम से काम करें. जल्दबाजी में लिया गया निर्णय आपके लिए हानिकारक हो सकता है.
परिवार में रहेगा शांति का माहौल
इस सप्ताह परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ आराम के पल बिता सकेंगे. आपको अपने माता-पिता से किसी पुराने परिचितों से मिलने-जुलने या उनके बारे में कुछ नया व महत्वपूर्ण सुनने का अवसर मिलेगा. परिवार में शांति का माहौल रहेगा. इस सप्ताह लव पार्टनर का पूरा सहयोग और भावनात्मक संबल मिलेगा. अविवाहित जातकों के प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेंगी.
पढ़ाई से ध्यान भटकने न दें विद्यार्थी
इस सप्ताह छात्रों को ऐसी हर गतिविधियों में खुद को संलिप्त नहीं करने से बचना होगा, जो उनका ध्यान भटका सकती हैं. इसलिए केवल उन्हीं लोगों से मेल-मिलाप बढ़ाए, जो पढ़ाई-लिखाई में अच्छे हो, ताकि जरूरत पढ़ने पर आप उनकी मदद लें सकें. पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं पर पूरा ध्यान देना होगा. यह समय आलस्य छोड़कर आगे बढ़ने का है.
हर समस्या से छुटकारा पाने के उपाय
1. प्रतिदिन ललिता सहस्रनाम का पाठ करें.
2. माता लक्ष्मी को लाल फूल अर्पित करें.
3. श्री सूक्त का पाठ करें.