scorecardresearch

Taurus Weekly Horoscope 7-13 July 2025: वृषभ राशि वालों को इस सप्ताह भाग्य का मिलेगा साथ, धन का होगा लाभ, विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में मिलेगी सफलता

Taurus Saptahik Rashifal: वृषभ राशि वालों को मां लक्ष्मी की कृपा से इस सप्ताह धन की कमी नहीं होगी. हर कार्य में मिलेगी सफलता क्योंकि सातों दिन भाग्य देगा साथ. सेहत रहेगा उत्तम. जीवान साथी के संबंध अच्छे रहेंगे. लव लाइफ भी बढ़ियां रहेगी. 

Taurus Weekly Horoscope Taurus Weekly Horoscope
हाइलाइट्स
  • वृषभ राशि वालों की लव लाइफ इस सप्ताह रहेगी बढ़ियां

  • विद्यार्थियों को शुभ समाचार की होगी प्राप्ति 

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (7-13 जुलाई 2025) कुल मिलाकर अच्छा रहेगा. भाग्य का साथ मिलने के कारण व्यापार हो या नौकरी सभी में सफलता मिलेगी. इस सप्ताह मां लक्ष्मी की कृपा से धन की कमी नहीं होगी. आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी.

सेहत को लेकर नहीं होगी कोई बड़ी परेशानी
इस सप्ताह सेहत को लेकर कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी. आप पूरे सप्ताह तरोताजा महसूस करेंगे. छोटी-मोटी परेशानियों से बचने के लिए रोज योग और व्यायाम करें. बाहर की चीजों के खाने से बचे. घर के भोजन को प्राथमिकता दें. यदि आप किसी जगह की यात्रा कर रहे हैं तो अपने साथ मेडिकल किट अवश्य रखें.   

इस सप्ताह न करें दीर्घावधि निवेश 
वृषभ राशि के जातक इस सप्ताह दीर्घावधि निवेश करने से बचें. यदि आपने बैंक से लोन लेने के लिए अप्लाई किया है तो इस सप्ताह इसके मिलने की प्रबल संभावना है. यदि आपका अपने भाई या बहन से किसी संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है तो उसका निदान हो जाएगा. 

सम्बंधित ख़बरें

व्यापार में होगी बढ़ोतरी
वृषभ राशि के जो जातक व्यापार से जुड़े हैं, उनके व्यापार में इस सप्ताह खूब बढ़ोतरी होगी. बिजनेसमैन नए प्रोडक्ट लॉन्च कर सकते हैं. नौकरी करने वाले वृषभ राशि वालों को इस सप्ताह ऑफिस में कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. ऑफिस में आपके कार्यों की सराहना मिलेगी. 

उजागर हो सकता है आपका कोई राज 
वृषभ राशि के जातकों का दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा. पति और पत्नी के बीच आपसी प्यार और बढ़ेगा. इस सप्ताह लव लाइफ भी बढ़ियां रहेगी. इस सप्ताह आप अपने पार्टनर के सात वेकेशन का प्लान बना सकते हैं. इस सप्ताह परिवार के किसी सदस्य के सामने आपका कोई ऐसा राज या भेद उजागर हो सकता है, जिसके चलते आपको बहुत शर्मिंदगी का अहसास होगा. इससे सदस्यों के बीच आपकी छवि को भी नुकसान पहुंचने के योग बनेंगे.

मिलेगी सफलता
वैसे विद्यार्थी जो विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक हैं, उन्हें इस सप्ताह शुभ समाचार मिलने की उम्मीद है. प्रतियोगी-परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को इस सप्ताह सफलता मिलने की उम्मीद है. आप बस मेहनत से पढ़ाई करें. इस सप्ताह आप सभी कार्यों को छोड़कर उन कामों को करना चाहेंगे, जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे. ये काम आपकी किसी गुप्त कला जैसे डांस, गाना, चित्र बनाना आदि से संबंधित भी हो सकते हैं. हालांकि इसके चलते आपको अपने करियर और उसके लक्ष्यों को भी ध्यान में रखने की ज़रूरत होगी

उपाय: हर समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप रोज प्राचीन ग्रंथ ललिता सहस्‍त्रनाम का पाठ करें.