
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल 15 मई से 21 मई 2023: वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह धन की कमी के चलते मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. इस पूरे सप्ताह आपको समय-समय पर आपको अपने भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. पारिवारिक जीवन को शांति और खुशी से व्यतीत कर पाएंगे. आपकी वाणी के चलते आपको इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से बहस हो सकती है. जिसका असर आपकी नौकरी पर भी पड़ सकता है.
वृश्चिक आर्थिक राशिफल: वृश्चिक राशि के जातक इस सप्ताह दोस्तों या परिवार के साथ कहीं पर घूमने जा सकते हैं. जहां पर आपका काफी धन खर्च हो सकते हैं. जिसके चलते आपको बाद में आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ सकता है. कुछ जातकों को भाई-बहनों से आर्थिक सहयोग मिल सकता है. वृश्चिक राशि के जातकों को संतान पक्ष से धन लाभ के योग बन रहे हैं. वहीं कुछ जातकों को संतान पक्ष के चलते धन की हानि हो सकती है.
वृश्चिक स्वास्थ्य राशिफल: वृश्चिक राशि के जातकों इस सप्ताह मीठी चीजें खाने का मन करेगा. जिसे आप पूरा करेंगे. लेकिन इस दौरान आपको इस पर कंट्रोल भी करना होगा, नहीं तो ज्यादा मीठा का सेवन करने से मधुमेह या वजन बढ़ने की समस्या हो सकती है. वहीं सप्ताह आपको अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान देना होगा. दरअसल इस सप्ताह आपकी सेहत खराब हो सकती है. कई जातकों धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है. जिसके चलते उन्हें मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है.
वृश्चिक पारिवारिक राशिफल: इस सप्ताह चंद्र राशि से बृहस्पति छठे भाव में स्थित होने के कारण आप दोस्तों या परिवार के साथ कहीं पर घूमने जा सकते हैं. इस पूरे सप्ताह आपको अपने भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. परिवार में शांति और खुशी बनी रहेगी. लेकिन सप्ताह के अंत में आपको परिवार में कुछ मामलों का सामना करना पड़ सकता है. जो जातक दांपत्य जीवन में है उनका जीवन संगिनी के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है, लेकिन इसे आप जल्द ही सुलझा लेंगे.
वृश्चिक करियर राशिफल: वृश्चिक राशि के जातकों की वाणी में कठोरता देखने को मिलेगी. जिससे कार्यक्षेत्र में बेकार या छोटी-छोटी बातों को लेकर दूसरों से झगड़ते हुए नजर आ सकता है. जिसका नकारात्मक असर आपकी छवि पर पड़ेगा बल्कि आपके करियर पर भी पड़ सकता है. इसके चलते आपको अपने करियर में सहकर्मियों का उचित सहयोग प्राप्त करना भी मुश्किल बना देगा. इस सप्ताह हॉस्टल या बोर्डिंग स्कूलों में रहने वाले छात्रों को विशेष ध्यान देने के साथ ही अधिक मेहनत करने की जरूरत है. जिसका आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे.