
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल 20 जून से 26 जून 2022: इस सप्ताह वृश्चिक राशि वालों के लिए अचल संपत्ति के लाभ के योग है. इसके साथ ही उन्हें अल्पकालिक निवेश से लाभ हो सकता है. इस सप्ताह रुके हुए काम पूरे होंगे. इस सप्ताह माता पिता की सेहत का ध्यान रखें.
आर्थिक स्थिति: इस सप्ताह शनि आपके दूसरे भाग में रहने वाला हैं जिसके चलते आपको कोई बड़ा आर्थिक लाभ होगा. जिससे आप अपना नया घर या वाहन खरीदने की योजना बना सकते हैं. इस सप्ताह आप घर के लिए कुछ नया सामान खरीद सकते हैं. जिससे आपके परिवार के लोग काफी खुश नजर आएंगे.
स्वास्थ्य स्थिति: इस सप्ताह आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. इस सप्ताह आपके रवैये के चलते आपके स्वस्थ पर असर पड़ सकता हैं. इस सप्ताह स्वस्थ आपके सिर्फ मनोस्थिति पर ही प्रभाव नहीं डालेगा बल्कि निजी जीवन को भी कष्टदायक बना सकता है. इस सप्ताह आप अपने माता पिता के स्वस्थ का ध्यान रखें. इसको लेकर आपका मन घबराएगा.
पारिवारिक स्थिति: इस सप्ताह घर का कोई सामान खरीदने पर परिवार के सदस्य आपसे खुश नजर आएंगे. इस सप्ताह रिश्तेदारों के साथ फिर से अपने संबंध को बनाने में विशेष सफलता मिलेगी. इस सप्ताह आप लोगों से बात करते समय अपनी वाणी पर ध्यान दें. इसके चलते परिवार के सदस्य भी आपसे नाराज हो सकते हैं.
करियर स्थिति: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा नहीं रहने वाला हैं. अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो अपनी पूरी ऊर्जा से पढ़ाई करें. नहीं तो उन परीक्षाओं का खामियाजा भुगतने का योग बन रहे हैं. वहीं नौकरी पेशा करने वालों का रुका हुआ काम पूरा होगा. वहीं इस सप्ताह आप किसी से बात करते हुए अपने शब्दों को सावधानी से चुने. किसी से कोई ऐसी बात नहीं कहें जिससे आपकी छवि पर असर पड़े.