
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल: वृश्चिक राशि के जातकों का इस सप्ताह दौड़ भाग बढ़ सकती है. इस दौड़ भाग से आपको लाभ होगा. नये काम के लिये काफी परिश्रम करना पड़ सकता है. धन और करियर की स्थिति ठीक बनी रहेगी. सेहत और खानपान पर लापरवाही ना करें. संतान पक्ष की थोड़ी समस्या हो सकती है.
आर्थिक स्थिति: वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह धन की स्थिति संतोषजनक रहने के योग हैं. लेकिन समक्षदारी से काम लेने पर आप अधिक धन कमा सकते हैं. जिसके लिए आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. इसके अलावा सप्ताह के शुरुआत में अत्यधिक खर्च हो सकता है. वहीं आप किसी बड़े से आर्थिक मामलों को लेकर सलाह भी ले सकते हैं.
स्वास्थ्य स्थिति: वृश्चिक राशि के जातकों के इस सप्ताह अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा. इसके साथ ही खानपान में लापरवाही से बचना होगा. इस सप्ताह काम का बोझ बढ़ सकता है. जिससे आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए सलाह है कि क्षेत्र के दबाव को अपने दिमाग पर हावी ना होने दें. मानसिक तनाव दूर करने के लिए आप योग कर सकते हैं. जिससे आपको बहुत लाभ होगा.
पारिवारिक स्थिति: वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने स्वभाव के कारण परिवार के वातावरण में गड़बड़ी हो सकती है. ऐसे में अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर घर-परिवार के मुद्दों को सुलझाने की कोशिश करें. हालांकि इसके बावजूद पूरे सप्ताह परिवार में तनाव बनी रह सकती है. घर के छोटे भाई बहनों को नौकरी पाने का मौका है. दांपत्य जीवन बेहतर रहने के योग बन रहे है. इसके साथ ही पार्टनर इस सप्ताह आपसे खुश रहेगा. कामकाज से जुड़ी यात्राओं पर जा सकते हैं.
करियर स्थिति: वृश्चिक राशि के जातकों को करियर के लिहाज से यह सप्ताह बेहद अच्छा रहने वाला है. पेशेवर जीवन में लाभ के योग हैं. इसके साथ ही महत्वाकांक्षाओं को प्राप्त करने को प्राप्त करने में सफलता भी मिलेगी. समाज और परिवार में सम्मान बढ़ेगा. इन यात्राओं से धन के लाभ के योग हैं. जो जातक अपना करियर चुनना चाहते हैं वह दबाव में आकर कोई भी करियर ना सेलेक्ट करें. इसको लेकर अपने बड़ों से सलाह लें.