
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. इस राशि के जातकों को इस सप्ताह दौड़-भाग बनी रहेगी. धन लाभ के योग बन रहे हैं. कैरियर और धन की बाधाएं दूर होती जायेंगी. काम के मामले में दूसरों पर अतिविश्वास से बचाव करें. सप्ताह के अंत में चोट चपेट और दुर्घटनाओं से बचाव करें. सोमवार का दिन इस सप्ताह में आपके लिए अनुकूल होगा.
आर्थिक राशिफल: वृश्चिक राशि के जातकों का यह सप्ताह आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहने वाला है. इस सप्ताह आपकी धन की बाधाएं दूर होती जाएंगी. इसके साथ ही आकस्मिक रूप से धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. इस सप्ताह ससुराल पक्ष से आर्थिक सहयोग मिलेगा. इससे आपको सभी तरह की आर्थिक परेशानियों से निजात मिलेगी. धन का निवेश करने से पहले थोड़ा समय लें अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आपको विदेश से भी धन लाभ होने के योग बन रहे हैं.
स्वास्थ्य स्थिति: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सेहत की दृष्टिकोण से बेहतर रहने वाला है. इस सप्ताह आपको कोई बड़ा रोग नहीं होने के योग बन रहे हैं. हालांकि बीच-बीच में कुछ छोटी-छोटी शारीरिक परेशानियां हो सकती है. इस इसके अलावा आपकी सेहत में सुधार होता जाएगा. इस सप्ताह आप अपनी सेहत में सकारात्मक बदलाव महसूस करेंगे. अपनी सेहत का ध्यान रखें.
पारिवारिक स्थिति: वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह समाज में यश और परिवार में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. परिवार के सदस्यों से तालमेल बना रहेगा. परिवार में कोई मांगलिक कार्य होने के योग बन रहे हैं. जो जातक विवाहित हैं उन्हें ससुराल से धन लाभ के योग बन रहे हैं. साथ ही दांप्तय जीवन भी सुखमय बना रहेगा. प्रेम संबंध बेहतर होंगे.
करियर स्थिति: वृश्चिक राशि के जातकों की इस सप्ताह करियर की स्थिति बेहतर रहने वाली है. इस सप्ताह आपकी करियर की स्थिति बेहतर होती जाएगी. करियर की बाधाएं दूर होती जाएगी. कारोबार में लाभ होने के योग बन रहे हैं. काम के मामले में दूसरों पर अतिविश्वास से बचाव करें. इस सप्ताह कई छात्र अपना अधिकांश समय सोशल मीडिया पर बर्बाद करते हुए नजर आएंगे. यह उन्हें आगामी प्रतियोगी परीक्षा में नकारात्मक परिणाम भी दे सकता है. ऐसे में आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें और अपने फोन और लैपटॉप के गलत इस्तेमाल करने से बचें.