मेष राशि वालों के पारिवारिक जीवन में सुधार होगा. धन लाभ के योग बन रहे हैं. छोटी यात्रा के योग हैं, धन का दान करें. शुभ रंग है गुलाबी. वहीं, मिथुन राशि वालों का मानसिक तनाव कम होगा. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. संपत्ति लाभ के योग हैं. मां लक्ष्मी की उपासना करें. शुभ रंग है नीला. भाग्यमीटर 75 फीसद.
In this video Astrologer Shailendra Pandey tells Bhavishyafal of all 12 zodiacs.