Daily Horoscope 26 July 2025: मेष राशि वाले को मानसिक चिंतायें रह सकती हैं. महत्वपूर्ण काम रुक सकते हैं. शाम से स्थितियों में सुधार होगा. शनि मन्त्र का जप करें. आज का शुभ रंग पीला है. वहीं मीन राशि वाले को धन लाभ के योग हैं. करियर में सफलता मिलेगी. लाभकारी यात्रा हो सकती है. शिव जी को जल अर्पित करें. आज का शुभ रंग पीला है.