scorecardresearch

Guru Gochar 2025: बृहस्पति का महापरिवर्तन आज, जानिए मेष से लेकर कन्या राशि के जातकों के जीवन में क्या आएंगे बदलाव

बृहस्पति का राशि परिवर्तन देश, दुनिया और सभी राशियों के जीवन को प्रभावित करेगा. ज्योतिष विशेषज्ञ के अनुसार, यह परिवर्तन मेष राशि के लिए वित्तीय विकास लाएगा, तो वृषभ राशि को धन लाभ कराएगा, लेकिन स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा. "जितना सत्य को धारण करेंगे, धार्मिक रहेंगे, परमात्मा के प्रति लीन रहेंगे, उससे विशेष लाभ रहेगा" – यह समय सभी के लिए आध्यात्मिक उन्नति और सावधानी बरतने का भी है.