scorecardresearch

Rahu-Ketu गोचर: कर्क राशि: राहु-केतु का कहर! 'मृत्यु तुल्य कष्ट' और आर्थिक संकट की चेतावनी

कर्क राशि के जातकों के लिए राहु और केतु नकारात्मक सूचना दे रहे हैं. अष्टम भाव में राहु के होने से शास्त्र 'मृत्यु तुल्य कष्ट' बताता है, जिससे स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति में समस्या हो सकती है. केतु आर्थिक नुकसान और वैवाहिक जीवन में झंझटें ला सकता है; सतर्कता और राम रक्षा स्तोत्र का पाठ सुझाया गया है.