scorecardresearch

सुगंध कैसे हमारे विचारों को प्रभावित करती है और कैसे हमें तनाव से मुक्त करती है, जानिए आज के गुडलक टुडे में

आज बात करेंगे कि सुगंध का हमारे जीवन में क्या महत्व है, सुगंध हमें कैसे प्रभावित करती है ? सुगंध के प्रयोग के नियम और सावधनियां क्या हैं ?किस समस्या के लिए किस सुगंध का प्रयोग करें ? मानव का जीवन मन से प्रभावित होता और चलता है और मन मुख्य रूप से शरीर के चक्रों से प्रभावित होता है ,जो कुल मिलाकर सात हैं. दुनिया में तीन चीजें ऐसी हैं जो चक्रों पर सीधा असर डालती हैं. हर व्यक्ति के मन की अलग अलग अवस्था होती है और मन की अवस्था के अनुसार अलग सुगंध का प्रयोग किया जाय तो मन की जटिलतायें दूर की जा सकती हैं. कहते हैं कि सुगंध के सही प्रयोग से एकाग्रता बढ़ायी जा सकती है और स्नायु तंत्र और अवसाद जैसी बीमारियां दूर की जा सकती हैं.

Behavioural studies have revealed that smells can trigger more intense emotional memories than images actually do. Moreover, scent has the power to make one remember both positive as well as negative memories, and also help to either enhance or hinder one’s mood.