scorecardresearch

Rahu-Ketu गोचर: कन्या राशिफल: राहु का वरदान, केतु से परेशानी, गणेश उपासना में समाधान

कन्या राशि वालों के लिए राहु लाभप्रद रहेंगे, करियर और जीवन की समस्याएं हल होंगी और विदेश या घर से दूर सफलता मिल सकती है. स्थान परिवर्तन भी लाभकारी होगा। हालांकि, केतु के प्रभाव से अनावश्यक धन खर्च, पैसों की परेशानी और शल्य चिकित्सा की संभावना बन सकती है. कहा गया है, "कन्या वालों के लिए राहु शानदार परिणाम दे रहे हैं और केतु की वजह से थोड़े धन के खर्च और सेहत की मुश्किलें परेशान कर सकती हैं."