scorecardresearch

Rashifal 2026: नववर्ष में सूर्य का रहेगा प्रभाव! मेष, सिंह से मीन राशि तक... नए साल में किसके रिश्ते टूटेंगे और किसे मिलेगा सच्चा प्यार... यहां जान लीजिए आप 

Year 2026 Astrology: साल 2026 में सूर्य का प्रभाव रहेगा. यह वर्ष रिश्तों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि सूर्य एक अलगाववादी ग्रह है, जो अहंकार को बढ़ावा दे सकता है. आइए जानते हैं नए साल में किसके रिश्ते टूटेंगे और किसे सच्चा प्यार मिलेगा. 

Year 2026 Astrology Year 2026 Astrology

ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडे ने वर्ष 2026 के लिए विस्तृत भविष्यवाणियां की हैं. उनके अनुसार साल 2026 का कुल योग सूर्य का अंक होने के कारण यह वर्ष रिश्तों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि सूर्य एक अलगाववादी ग्रह है, जो अहंकार को बढ़ावा दे सकता है. बृहस्पति भी इस साल प्रोटेक्टिव मोड में नहीं रहेगा, जिससे विवाह और संतान के मामलों में बाधाएं आ सकती हैं.

मेष, सिंह और धनु राशि के जातकों को संबंधों में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. वृषभ और कन्या राशि के लिए यह साल पुराने रिश्तों को सुधारने और विवाह के लिए शुभ संकेत दे रहा है. तुला राशि के लिए विवाह के योग बन सकते हैं, जबकि वृश्चिक और कुंभ राशि वालों को रिश्तों में सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी. 

मेष राशि
मेष राशि पर साढ़े साती का प्रभाव रहेगा. इस साल रिश्तों में दूरियां और विवाह में कठिनाई दिख रही हैं. संतान प्राप्ति में भी विलंब हो सकता है. 
उपाय: रोज शाम को 108 बार 'ओम शुं शुक्र ये नमः' का जप करें.

वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए रिश्तों में सुधार होगा. पुराने रिश्ते जुड़ेंगे और विवाह व संतान के मामलों में सफलता मिलेगी.
उपाय: हनुमान जी की उपासना करें.

मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए यह साल मध्यम फलदाई रहेगा. वैवाहिक जीवन में समस्याएं और जीवन साथी के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है. 
उपाय: माता लक्ष्मी की उपासना करें.

कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए रिश्तों में उतार-चढ़ाव रहेगा. विवाह और संतान के मामलों में मध्य समय में सफलता मिल सकती है.
उपाय: बृहस्पति देव की उपासना करें.

सिंह राशि
सिंह राशि पर अष्टम ढैया का प्रभाव रहेगा. पारिवारिक रिश्तों में बिखराव और वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है.
उपाय: 'ओम शंशराय नमः'का जप करें.

कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए यह साल रिश्तों के मामले में अच्छा रहेगा. नए प्रेम संबंधों की शुरुआत हो सकती है.
उपाय: सूर्य भगवान को जल अर्पित करें.

तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए रिश्तों में सुधार होगा. विवाह और प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी.
उपाय: भगवान शिव की उपासना करें.

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए यह साल चुनौतीपूर्ण रहेगा. संतान और माता के साथ रिश्तों में तनाव हो सकता है.
उपाय: सफेद फटिक की माला धारण करें.

धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए यह साल मध्यम रहेगा. वैवाहिक जीवन में तनाव और स्थान परिवर्तन की संभावना है.
उपाय: शनिदेव की उपासना करें.

मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए यह साल रिश्तों के मामले में बेहतर रहेगा. विवाह और संतान प्राप्ति के लिए प्रयास सफल हो सकते हैं.
उपाय: भगवान शिव को जल अर्पित करें.

कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए यह साल जिम्मेदारियों से भरा रहेगा. वैवाहिक जीवन में शांति बनाए रखने की आवश्यकता है.
उपाय: शनिदेव की उपासना करें.

मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए यह साल कठिन रहेगा. स्थान परिवर्तन और रिश्तों में दूरियां दिख रही हैं.
उपाय: शनिदेव की उपासना करें.