scorecardresearch

शुक्र मजबूत तो सुख भरपूर, कुंडली में कमजोर शुक्र कैसा देता है प्रभाव? कैसे करें मजबूत

मजबूत शुक्र जीवन में वैभव और विलासिता का कारक होता है. लेकिन अगर शुक्र कमजोर हो तो कई तरह की दिक्कतें आती हैं. शुक्र के कारण मूत्र विकार और मधुमेह की समस्या हो सकती है. लेकिन ऐसा नहीं है कि इन दिक्कतों को दूर नहीं किया जा सकता. कुछ उपाय करके शुक्र को मजबूत किया जा सकता है.

Shukra Grah Upay Shukra Grah Upay

ज्योतिष में शुक्र ग्रह को धन, वैभव और विलासिता का कारक माना जाता है. कुंडली में शुक्र की मजबूत स्थिति से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आती है. लेकिन कमजोर शुक्र कई समस्याओं का कारण बन सकता है. चलिए इसको मजबूत करने के उपाय बताते हैं.

शुक्र से होने वाली समस्याएं-
शुक्र के कारण जीवन से हर तरह का सुख समाप्त हो सकता है. शुक्र के कारण मूत्र विकार और मधुमेह की समस्या हो सकती है. शुक्र के कारण आँखों की समस्या भी हो जाती है. शुक्र के कारण यौन रोग और काम की बीमारी भी हो जाती है. शुक्र कभी कभी व्यक्तित्व को ख़राब भी कर देता है.

सुख प्राप्ति के लिए कैसे करें शुक्र को मजबूत?
अपने शयनकक्ष को हमेशा साफ सुथरा रखें. स्नान के बाद हलकी सुगंध लगाएं. अंगूठे में एक चांदी छल्ला जरूर धारण करें. शुक्रवार को सफ़ेद मिठाई का दान करें. महिलाओं के साथ अच्छे रिश्ते बनाये रखें.

मधुमेह में लाभ के लिए कैसे करें शुक्र को मजबूत? 
नित्य प्रातः उगते हुए सूर्य को जल चढ़ाएं. सूर्य की रौशनी का सेवन जरूर करें. नियमित रूप से शाम को शुक्र के मंत्र ॐ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. दोपहर के भोजन में दही का प्रयोग जरूर करें. सफेद रंग का ओपल जरूर धारण करें ,हीरा धारण करने से बचें.

आँखों की समस्या में सुधार के लिए कैसे करें शुक्र को मजबूत? 
प्रातः जल्दी उठने का अभ्यास करें. सफेद रंग के वस्त्रों का प्रयोग करें. जल में गुलाब जल डालकर स्नान करें. अंगुलियों के नाखून बड़े न रखें. मूनस्टोन अथवा सफेद अमेरिकन डायमंड धारण करें. अगर चंचल मन की अथवा व्यक्तित्व बीमारी हो गयी हो.

क्या है उपाय?
नित्य प्रातः सूर्य के समक्ष गायत्री मंत्र का जाप करें. भोजन में तेल मसाले और खट्टी चीजों का प्रयोग न करें. हीरा बिलकुल भी धारण न करें. एक सोने या पीतल का छल्ला दाहिने हाथ की तर्जनी अंगुली में धारण करें. शशांक आसन करने से भी लाभ होगा. 

ये भी पढ़ें: