scorecardresearch

Astrology: क्रोध के लिए कौन से ग्रह जिम्मेदार होते हैं? हाथ की रेखाओं से कैसे क्रोध के बारे में जान सकते हैं?

चन्द्रमा कमजोर हो तो मन और वाणी पर नियंत्रण नहीं रहता. अगर इसमें अग्नि तत्त्व के ग्रह जैसे मंगल या सूर्य आ जाएं तो व्यक्ति क्रोधी होता है. हथेलियों का रंग काला हो या साफ न हो तो व्यक्ति क्रोधी होता है. मंगल के पर्वत पर क्रॉस या जाल हो तो भी व्यक्ति क्रोधी होता है.

Anger (Photo/Unsplash) Anger (Photo/Unsplash)

चन्द्रमा मन का कारण होता है और इसकी स्थिति देखकर मन को जान सकते हैं. चन्द्रमा कमजोर हो तो मन और वाणी पर नियंत्रण नहीं रहता. अगर इसमें अग्नि तत्त्व के ग्रह जैसे मंगल या सूर्य आ जाएं तो व्यक्ति क्रोधी होता है. मंगल अगर नीच राशी का हो या बिगड़ा हुआ हो तो व्यक्ति बहुत क्रोधी होता है. जिन लोगों का जन्म ग्रीष्म या वर्षा का हो, उन्हें भी काफी क्रोध आता है. जिनका जन्म दोपहर का हो, ऐसे लोगों को भी काफी क्रोध आता है. 

हाथ की रेखाओं से कैसे क्रोध के बारे में जान सकते हैं ?
हथेलियों का रंग काला हो या साफ न हो तो व्यक्ति क्रोधी होता है. मंगल के पर्वत पर क्रॉस या जाल हो तो भी व्यक्ति क्रोधी होता है. हाथ में बीच में या नीचे की ओर तिल हो तो व्यक्ति क्रोधी होता है. अंगूठा छोटा हो या थोड़ा मोटापन लिए हुए हो तो व्यक्ति को बहुत जल्दी क्रोध आता है.
 
खान पान में सुधार से कम होता है क्रोध-
प्याज लहसुन का प्रयोग कम से कम करें. कच्चा प्याज और लहसुन तो बिलकुल न खाएं. दोपहर के भोजन में दही का प्रयोग जरूर करें. रस भरे फल खाएं. महीने में एकादशी का उपवास जरूर रखें. 

क्रोध कम करने के लिए घर में क्या सुधारें?
किचन को हमेशा सुथरा रक्खें. घर में सूर्य के प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करें. घर में दोनों समय चन्दन की सुगंध वाली अगरबत्तियां जलाएं. जो व्यक्ति क्रोधी हो, उसे आग्नेय कोण (दक्षिण पूर्व) में नहीं रहना चाहिए.
 
लकी टिप-
अगर आपके ऑफिस में स्थितियां आपके अनुकूल न रहती हों तो अपने काम के स्थान पर उगते सूर्य का चित्र लगायें. साथ ही काम के जगह पर चौकोर मार्बल का टुकड़ा रखें.
 
सक्सेस मंत्र-
प्रातःकाल गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें. घर से निकलते समय उसमें से थोड़ी सी दूर्वा अपने पास रख लें. दिन भर के कार्यों में सफलता मिलेगी.

ये भी पढ़ें: