scorecardresearch

Astrology: ग्रह दिलाएंगे करियर में सफलता, कॉरपोरेट और प्रशासन में जाने के लिए किस ग्रह की मजबूती है जरूरी, जानें

ज्योतिष विज्ञान के मुताबिक ग्रहों की चाल से करियर में सफलता पाई जा सकती है. अगर आपको प्रशासनिक सेवाओं में जाना है तो किस ग्रह की प्रधानता जरूरी है और आपको कॉरपोरेट में जगह बनाना है तो किस ग्रह की प्रबलता होनी चाहिए, चलिए बताते हैं.

Corporate Office Corporate Office

ज्योतिष विज्ञान में ग्रहों की चाल को गोचर कहा जाता है. गोचर का अर्थ है ग्रहों का राशि चक्र में भ्रमण करना यानी एक राशि से दूसरी राशि में जाना. ज्योतिषी दावा करते हैं कि गोचर का अध्ययन करके भविष्यवाणी की जा सकती है कि व्यक्ति के जीवन में क्या होने वाला है. चलिए अब आपको बताते हैं प्रशासनिक सेवा या कॉर्पोरेट क्षेत्र में जाने के लिए कौन से ग्रह शुभ फल देते हैं और किस तरह से ज्योतिष की सहायता से मनचाहा मुकाम हासिल किया जा सकता है.

प्रशासनिक सेवा में सफलता-
ज्योतिष शास्त्र कहता है कि ग्रहों की चाल से नौकरी का सरोकार है. जब कर्म को मिलता है ग्रहों का साथ, तब खुलते हैं करियर में तरक्की के द्वार. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में सूर्य, चंद्रमा और मंगल की प्रधानता होने पर व्यक्ति प्रशासनिक सेवा में उन्नति करता है. वृष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु और मकर राशि के लोगों को प्रशासनिक सेवाओं में जाने की संभावनाएं ज्यादा होती हैं. इस क्षेत्र में सफलता के लिए सूर्य को नियमित जल चढ़ाएं, स्वर्ण धारण करें और गायत्री मंत्र का जाप करें.
 
कॉर्पोरेट क्षेत्र में उन्नति-
कुंडली में बुध या बृहस्पति की प्रधानता होने पर व्यक्ति कॉर्पोरेट क्षेत्र में काफी उन्नति करता है. बुध को पूर्ण रूप से कॉर्पोरेट क्षेत्र का ग्रह माना जाता है. वृष, मिथुन, कन्या, तुला तथा मीन राशि के जातकों के लिए कॉर्पोरेट क्षेत्र हमेशा बेहतरीन परिणाम देता है. इस क्षेत्र में सफलता पाने के लिए हर रंग का प्रयोग करें, गणेश जी की उपासना करें, श्रीहरि और माता लक्ष्मी की उपासना करें, एक सोने या पीतल का छल्ला दर्जनी ऊँगली में धारण करें, नियमित रूप से विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करें, हर बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं और हर शुक्रवार देवी के मंदिर में दर्शन करें.

सफलता के महाउपाय-
किसी भी नौकरी में सफलता के लिए और शीर्ष पर पहुंचने के लिए शनिदेव की उपासना करें, एक लोहे का छल्ला अवश्य धारण करें. नित्य सांय 108 बार शनि मंत्र का जाप करें, हर शनिवार को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और संभव हो तो शनिवार को खाने की वस्तुओं का दान करें.
ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ग्रहों की चाल से करियर में सफलता पाई जा सकती है. ईश्वर की कृपा और कुंडली की शुभता से आपको सफलता अवश्य मिलेगी.

सम्बंधित ख़बरें

ये भी पढ़ें: