scorecardresearch

Astrology: ग्रह दोष दूर करेंगे पौधे! जानें किस ग्रह के लिए लगाना चाहिए कौन सा पौधा?

ज्योतिष के मुताबिक हर ग्रह का किसी ना किसी पौधे से संबंध होता है. ग्रहों के मुताबिक पौधे लगाने से ग्रह मजबूत होते हैं. जैसे महादेव को बेल का पौधा प्रिय है, इसलिए इसे घर के आगे वाले हिस्से में लगाना चाहिए.

 Planting Trees Planting Trees

सनातन धर्म में वृक्षों को पूजने की परंपरा रही है. हमारे आसपास कई पेड़ पौधे होते हैं, जो हमारे जीवन को सरल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वृक्ष जो हमें जीवन देते हैं, प्राण वायु का आधार हैं और सनातन संस्कृति में देवतुल्य माने जाते हैं. ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये हरे भरे पौधे आपकी किस्मत संवार सकते हैं और ग्रहों की ताकत बढ़ा सकते हैं.

ग्रहों को संतुलित करने वाले पौधे-
ज्योतिष के जानकारों के अनुसार, हर ग्रह से किसी न किसी पौधे का संबंध होता है. ग्रहों को मजबूत करने का सबसे सरल उपाय है पौधे लगाना. उदाहरण के लिए, सूर्य ग्रह के लिए मंदार का पौधा, चंद्रमा के लिए चंदन या बेला का पौधा, मंगल के लिए आंवले का पौधा, बुध के लिए दूब, बृहस्पति के लिए केले का पौधा, शुक्र के लिए हरसिंगार या पारिजात का पौधा, शनि के लिए शमी का पौधा, राहु और केतु के लिए तुलसी का पौधा लगाना शुभ होता है.

विशेष पौधों का महत्व-
महादेव को प्रिय बेल का पौधा घर के आगे के हिस्से में लगाना उत्तम होता है. शमी का पौधा शनिदेव की कृपा प्राप्त करने के लिए शनिवार को शाम के समय लगाना चाहिए. पीपल का पौधा घर में नहीं, बल्कि पार्क या सड़क के किनारे लगाना चाहिए. तुलसी का पौधा घर के आंगन में लगाना शुभ होता है.

सम्बंधित ख़बरें

पौधों की पूजा और उपासना-
हर पौधे को लगाने के कुछ विशेष नियम और सावधानियां होती हैं. जैसे, मदार में रोज जल डालें, बेला या चंदन को साफ सुथरा रखें, आंवले के नीचे बैठकर मंगल के मंत्रों का जाप करें, केले में रोज जल डालें और बृहस्पति के मंत्र जाप करें, शमी के नीचे शनिवार को सरसों के तिल का दीपक जलाएं, तुलसी के पौधे के नीचे रोज शाम को घी का दीपक जलाएं.

तुलसी का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व-
तुलसी का पौधा धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. तुलसी के पौधे में भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी का वास माना जाता है. तुलसी के पत्ते हमेशा प्रातः काल ही तोड़ने चाहिए और भगवान विष्णु को अर्पित करने चाहिए. तुलसी के बिना भगवान विष्णु की कोई भी पूजा पूरी नहीं मानी जाती.
वृक्षों की पूजा और उनकी उपासना से न केवल पर्यावरण को मजबूती मिलती है, बल्कि ये आपकी कुंडली के ग्रहों को भी संतुलित कर सकते हैं. इसलिए अपने घर में अनुकूल पौधे लगाएं और अपनी जिंदगी को खुशहाल बनाएं.

ये भी पढ़ें: