
चंद्रमा पृथ्वी पर सबसे ज्यादा असर डालता है. यह हमारे मन और सोच को प्रभावित करता है. चंद्रमा से व्यक्ति को शांति, यश और प्रतिष्ठा मिलती है. चंद्रमा कमजोर हो तो व्यक्ति के मन की स्थिति ख़राब हो जाती है. व्यक्ति जीवन में कदम कदम पर मानसिक परेशानियां झेलता है. जीवन में कभी भी चैन और शांति रह ही नहीं सकती.
चंद्रमा कमजोर होने के संकेत
कुंडली में चंद्रमा कमजोर है आखिर ये मालुम कैसे हो ये सभी जानना चाहते हैं. चलिए आपको बताते हैं. ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति को अगर लगातार शारीरिक समस्याएं परेशान करती हो जैसे खांसी-जुकाम, अस्थमा और फेफड़ों से जुड़ी समस्याएं तो समझिए आपका चंद्रमा कमजोर है. इसके अलावा मानसिक थकावट, एकाग्रता की कमी और किसी काम में मन लगना ये भी दिखाता है कि आपका चंद्रमा कमजोर है.
चंद्रमा को सुख-शांति और धन-संपत्ति का कारक माना गया है. अगर कुंडली में चंद्रमा मजबूत हो तो व्यक्ति को जिंदगी में सफलता तो मिलती ही है साथ ही जीवन की तमाम तरह की परेशानियों से छुटकारा भी मिलता है. व्यक्ति को शारीरिक परेशानी से मुक्ति मिलती है.
चंद्रमा को खानपान से कैसे मजबूत करें ?
खाना सात्विक रखें. सफ़ेद चीजों का प्रयोग करें. रात्रि के समय ज्यादा भारी भोजन ग्रहण न करें. खाने में दूध से बनी हुई चीज़ों का प्रयोग करें. चांदी के पात्र से दूध और जल ग्रहण करें.
चंद्रमा को व्यवहार से कैसे मजबूत करें ?
स्त्रियों और छोटे बच्चों के साथ अपना व्यवहार ठीक रखें. अपनी माता का विशेष सम्मान करें. निर्धन महिलाओं की सहायता अवश्य करें. अपने चेहरे और स्वभाव में शालीनता रखें. घर से निकलते समय मिश्री खाकर निकलें.
चंद्रमा को मजबूत करने के अन्य सरल उपाय
चांदी का प्रयोग अवश्य करें. शुक्ल पक्ष में चंद्रमा को अर्घ्य दें. एक सफ़ेद रंग का साफ़ रुमाल हमेशा साथ में रखें. सफ़ेद खुशबू वाले फूलों के पौधे घर में लगाएं. नियमित रूप से शिव जी की उपासना करें.