scorecardresearch

Chandrma Grahan Yog: सेहत का ख्याल रखें मेष के जातक... चंद्रमा के ग्रहण योग का किस राशि पर क्या होगा असर

अगर राहु और चंद्रमा का योग हो तो उसे ग्रहण योग कहा जाता है. अगर ग्रहण योग कुंडली में हो तो यह सिर्फ समस्याएं पैदा करता है. मेष राशि के जातकों को सेहत का ख्याल रखना होगा. जबकि वृष राशि के जातकों को कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी. यात्रा के योग बन रहे हैं.

Lunar Eclipse Lunar Eclipse

चन्द्रमा , मन का स्वामी होता है और मन को प्रभावित करता है. जब भी चन्द्रमा दूषित होता है , मन और मन की समस्याएँ व्यक्ति को खूब परेशान करती हैं. चन्द्रमा को सबसे ज्यादा दूषित राहु करता है. अगर राहु और चन्द्रमा का योग हो तो इसे शुद्ध रूप से ग्रहण योग कहना चाहिए. ग्रहण योग जब भी कुंडली में हो तो यह सिर्फ समस्याएँ ही पैदा करता है. चलिए आपको बताते हैं कि किस राशि के जातकों को चंद्रमा के ग्रहण योग में क्या समस्याएं आ सकती हैं और उससे बचने के लिए क्या करना चाहिए?

मेष-
मेष राशि के जातकों को स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखना चाहिए. बड़े फैसले लेने में सावधानी बरतने की जरूरत है. वैवाहिक जीवन का ध्यान देने की जरूरत है. 

उपाय- जातकों को गुड़ का दान करना चाहिए.

वृष-
जातकों को कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी. यात्रा के योग बन रहे हैं. धन लाभ के योग हैं. 

उपाय- जातकों को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.

मिथुन-
जातकों की दौड़-भाग बढ़ेगी. धन की स्थिति ठीक रहेगी. परिवार में अशांति से बचना होगा. 

उपाय- खाने की वस्तु का दान करना होगा.

कर्क-
जातकों के रुके हुये काम पूरे होंगे. वैवाहिक समस्याएं समाप्त होंगी. अपने महत्वपूर्ण काम निपटा लें. 

उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें.  

सिंह- 
जातकों के साथ व्यर्थ के वाद-विवाद हो सकते हैं. चोट से बचाव करना होगा. धन के खर्चों पर ध्यान देना होगा.

उपाय- गुड़ का दान करना चाहिए.

कन्या- 
जातकों को धन लाभ के योग हैं. संतान की चिंताएं समाप्त होंगी. संपत्ति के कार्य निपटाने का प्रयास करें. 

उपाय- खाने की वस्तु का दान करें.
 
तुला- 
जातकों का रुका हुआ धन प्राप्त होगा. करियर में सफलता मिलेगी. लाभकारी यात्रा के योग हैं. 

उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें. 

वृश्चिक- 
जातकों के काम की रुकावट दूर होगी. धन लाभ के योग हैं. माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. 

उपाय- धन का दान करें.

धनु- 
जातकों को ऑफिस में विवादों से बचना होगा. स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें. अपनी योजनाओं को गोपनीय रखें. 

उपाय- गुड़ का दान करें. 

मकर- 
जातकों को शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. पारिवारिक समस्याएं हल होगी. धन का लाभ होगा.

उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें.

कुम्भ- 
जातकों को स्वास्थ्य में सुधार होगा. धन लाभ के योग हैं. पूजा उपासना में समय देने का प्रयास करें. 

उपाय- धन का दान करें. 

मीन- 
जातकों के संतान पक्ष की उन्नति होगी. करियर में सफलता मिलेगी. प्रेम और रिश्तों में सावधानी रखें. 

उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें.

ये भी पढ़ें: