scorecardresearch

Weekly Horoscope Sagittarius 22-28 September 2025: गाड़ी चलाते वक्त रहें सावधान, हो सकता है अनचाहा खर्च

Weekly Horoscope 22 September to 28 September 2025: धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते गाड़ी चलाते वक्त विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. जातक अगर ऐसा नहीं करते हैं तो उनको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. जातकों को इस हफ्ते अनचाहे खर्च का सामना करना पड़ सकता है. धनु राशि के छात्रों को अचानक सफलता मिल सकती है.

Sagittarius Weekly Horoscope Sagittarius Weekly Horoscope

22 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक के सप्ताह में धनु राशि के जातकों को गाड़ी चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही की वजह से बड़ा नुकसान हो सकता है. इस हफ्ते जातकों को अनचाहे खर्चों का सामना करना पड़ सकता है. इस हफ्ते जातकों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी. जातकों को इस हफ्ते कोई बड़ा फैसला लेने से पहले फैमिली की राय जरूर लेनी चाहिए. इस हफ्ते कारोबारियों को व्यापार से जुड़ी यात्रा करनी पड़ सकती है. बेहतर होगा कि आप यात्रा टाल दें.

गाड़ी चलाते वक्त बरतें सावधानी-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते गाड़ी चलाते वक्त विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. हो सकता है कि आपकी छोटी सी लापरवाही बड़ी नुकसानदायक साबित हो सकती है. इसलिए इस हफ्ते गाड़ी चलाने से परहेज करना अच्छा होगा. अगर जरूरत हो तो ध्यान देना बेहद जरूरी है.

हो सकता है अनचाहा खर्च-
इस हफ्ते धनु राशि के जातकों को खर्च को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. इस हफ्ते कुछ अनचाहे खर्चें हो सकते हैं. हालांकि जातकों की आमदनी में लगातार बढ़ोतरी हो सकती है. भले ही इस हफ्ते खर्च होगा, लेकिन इनका असर आपके जीवन में नहीं पड़ेगा. सुख-सुविधाओं पर बहुत कम खर्च कर पाएंगे.

फैमिली से सलाह के बाद लें फैसला-
अगर जातकों को इस हफ्ते कोई बड़ा फैसला लेना है तो परिवार के सदस्यों की राय जरूर लेनी चाहिए, क्योंकि अकेले फैसला लेना नुकसानदायक हो सकता है. जीवन में परेशानी खड़ी हो सकती है. ऐसे में बेहतर नतीजों के लिए सदस्यों के बीच तालमेल होना जरूरी है. जातकों को घर के बड़ों के अनुभव का फायदा उठाना चाहिए.

कारोबार को लेकर अनचाहा सफर-
जातकों को इस हफ्ते कारोबार को लेकर अनचाही यात्रा करनी पड़ती है. इसलिए जातकों के लिए बेहतर होगा कि यात्रा को टाल दें. अन्यथा इससे मानसिक तनाव के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी होगा.

छात्रों को मिल सकती है अचानक सफलता-
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे धनु राशि के छात्रों को अचानक सफलता मिल सकती है. इसलिए जातकों को अपने लक्ष्य पर केंद्रित करके कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. जातकों को उन छात्रों से दूर रहने की जरूरत है, जो व्यर्थ की गतिविधियों में अपना समय बर्बाद करते है.

इस सप्ताह का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को रोजाना 21 बार 'ॐ बृं बृहस्पतये नमः' का जाप करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: