scorecardresearch

Guru Gochar 2025: बृहस्पति के राशि परिवर्तन से 7 राशियों पर होगा बड़ा असर, जानें किस राशि पर क्या होगा असर

आज के दिन यानी 14 मई को रात्रि में बृहस्पति ग्रह अपनी राशि बदलेंगे. बृहस्पति का राशि परिवर्तन विभिन्न राशियों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा. चलिए आपको मेष से लेकर कन्या राशि तक पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में बताते हैं.

Guru Gochar 2025 Guru Gochar 2025

आज का दिन यानी 14 मई का दिन बहुत शक्तिशाली है. आज गुरु यानी बृहस्पति ग्रह अपनी राशि बदल रहे हैं. यह एक बड़ा ज्योतिषीय बदलाव है, जो आपके भाग्य को बदल सकता है. जैसे-जैसे बृहस्पति आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे जीवन में विकास, समृद्धि, आनंद बढ़ता जाएगा. यह राशि परिवर्तन कई राशियों के लिए अद्भुत साबित हो सकता है. 

बृहस्पति का राशि परिवर्तन-
गुरु एक राशि में एक साल रहते हैं. इस लिहाज से ये साल का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन है. गुरु वृषभ से मिथुन राशि में गोचर करेंगे. बृहस्पति 14 मई को रात्रि में 10 बजकर 34 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे.

परिवर्तन का राशियों पर प्रभाव-
बृहस्पति का राशि परिवर्तन का कई राशियों पर असर होगा. कई राशियों पर धन की वर्षा होगी. जबकि कई राशियों को सेहत का ध्यान रखना होगा. चलिए आपको बताते हैं कि इस परिवर्तन से किन राशियों पर असर होगा और क्या उपाय करने चाहिए.

सम्बंधित ख़बरें

मेष राशि-
बृहस्पति का राशि परिवर्तन मेष राशि के लिए भौतिक विकास और धन लाभ का योग लेकर आया है. मेष राशि वालों को भाई-बंधुओं और मित्रों की चिंता सता सकती है, लेकिन करियर और धन में वृद्धि होगी. गुरुवार का व्रत और विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करने से लाभ होगा. 

वृषभ राशि-
वृषभ राशि के लिए बृहस्पति का परिवर्तन धन की वर्षा करेगा. धन की स्थिरता बनाए रखना जरूरी है. वृषभ राशि वालों को स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा.विशेषकर पेट और लिवर की समस्या हो सकती है.

मिथुन राशि-
मिथुन राशि के लिए बृहस्पति का गोचर धन, स्वास्थ्य और मान-सम्मान में वृद्धि करेगा. यह समय पढ़ाई और बड़े निर्णय लेने के लिए अच्छा है. मिथुन राशि वालों के लिए इस समय बड़ा फैसला लेना फायदेमंद हो सकता है.
 
कर्क राशि-
कर्क राशि वालों को कानूनी उलझनों से दूर रहना चाहिए. जातकों को आध्यात्मिक शक्ति की उन्नति के लिए ध्यान लगाना होगा. जबकि भगवान विष्णु की पूजा करनी होगी.

सिंह राशि-
सिंह राशि के लिए बृहस्पति का गोचर धन और करियर में वृद्धि करेगा. जातकों को स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा और सूर्य भगवान की पूजा करनी होगी. सितंबर से दिसंबर के बीच बड़े परिवर्तन हो सकते हैं.

कन्या राशि-
कन्या राशि के लिए बृहस्पति का परिवर्तन करियर में वृद्धि और मित्रों से मिलन का योग लेकर आया है. भगवान विष्णु की पूजा और ब्राह्मण बुजुर्गों का सम्मान करने से लाभ होगा.

ये भी पढ़ें: