scorecardresearch

Health Horoscope: सेहतमंद रहेंगे या होगी दिक्कत? साल 2026 में कैसी रहेगी किस राशि वालों की सेहत

2026 का साल सेहत के लिहाज से कैसा रहेगा? जातकों की सेहत अच्छी रहेगी या जातकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. चलिए आपको बताते हैं कि नए साल में किस राशि वालों की सेहत कैसी रहेगी?

Health Horoscope Health Horoscope

नए साल से सभी को बड़ी उम्मीद है. बात पैसों की हो रही है. करियर की हो रही है. बात शिक्षा की हो रही है. लेकिन सेहत भी सबसे जरूरी है. सेहत से बढ़कर जीवन में कोई भी बड़ा साथी नहीं है. तो साल 2026 में कैसी रहेगी सेहत. नए साल का क्या है 'फ़िटनेस सीक्रेट मंत्र'? 2026 में किसको मिलेंगी खुशियां अपार? सूर्य कृपा से कैसे बढ़ेगी चेहरे की चमक? 2026 में कैसे रहेंगे सेहत के 'सितारे'? किस राशि के लिए कैसी सेहत रहेगी.

मेष राशि-
सेहत के लिहाज से इस राशि वालों के लिए पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बेहतर रहने वाला है. इस साल कोई दिक्कत नहीं आने वाली है. अप्रैल से मई के बीच में सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है. सितंबर से दिसंबर तक ध्यान देना होगा. बाईं आंख और पैर की सेहत पर ध्यान रखना है.

वृषभ राशि-
इस राशि के जातक पूरे साल स्वस्थ रहेंगे. हालांकि छोटी-मोटी दिक्कतें आ सकती है. पेट संबंधी दिक्कतें आ सकती हैं. वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की जरूरत है. घुटने से नीचे के हिस्से पर ध्यान देने की जरूरत है.

मिथुन राशि-
इस राशि के लिए सेहत बहुत अच्छी रहेगी. हालांकि हाथ और घुटना थोड़ा परेशान कर सकता है. इसलिए इस चीजों का ध्यान देना होगा, बाकि सेहत पूरी तरह से बेहतर रहेगी.

कर्क राशि-
इस राशि वालों के लिए आंखों की समस्या और नींद की समस्या खत्म हो जाएगी. पूरी सेहत अच्छी रहेगी. लेकिन कमर और घुटने का ख्याल रखना होगा. नसों में खिंचाव आ सकता है. इसका ध्यान रखना होगा.

सिंह राशि-
इस राशि वालों के लिए ये साल अच्छा रहेगा. संतान की प्राप्ति की कोशिश करने वाले जातकों को फायदा होगा. गले से जुड़े रोगों से बचना होगा. कमर और उससे नीचे का पार्ट्स का ख्याल रखना होगा. क्रोश पर कंट्रोल रखना होगा.

कन्या राशि-
इस राशि वालों के लिए घुटने की समस्या खत्म होगी. आर्ट और बीपी से रिलेटेड समस्या खत्म होगी. पेट, मकर और रीढ़ की हड्डी का ख्याल रखना होगा.

तुला राशि-
इस राशि वालों की ह्दय की समस्या, घुटने की समस्या दूर हो सकती है. ओवरऑल सेहत ठीक रहेगी. पेट और कमर की समस्या का ध्यान देने की जरूरत है. जो लोग संतान को लेकर मेडिकल इलाज करा रहे हैं, उनको सावधानी बरतने की जरूरत है. भगवान शिव की आराधना करनी होगी.

वृश्चिक राशि-
जातकों की गले की समस्या दूर होगी. इंफेक्शन और नींद की समस्या दूर होगी.बेचैनी, घबराहट की समस्या परेशान कर सकती है.

धनु राशि-
सेहत के लिहाज ये साल बहुत ही अच्छा रहने वाला है. दाएं बाजू में दर्द हो सकता है और ये लंबे समय तक बना रहेगा. ये दर्द व्यायाम से ठीक होगा. हार्ट से संबंधित कुछ चीजें परेशान कर सकती है. खानपान पर ध्यान देना होगा.

मकर राशि-
इस राशि वालों के लिए सेहत अच्छी रहेगी. लेकिन मोटापा का ध्यान रखना होगा. गले का विशेष ध्यान रखना है. बाहर का खाना नहीं खाना है. जून के बाद सेहत का ध्यान देना होगा.

कुंभ राशि-
इस राशि के जातकों को पेट से रिलेटेड दिक्कतें दूर हो जाएंगी. संतान प्राप्ति के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे हैं तो सफलता मिलेगी. जातकों को गले का ध्यान रखना होगा. मोटापे से बचना होगा. बाल झड़ने की समस्या हो सकती है. मस्तिष्क में दर्द हो सकता है. महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए.

मीन राशि-
इस राशि वालों की सेहत अच्छी रहेगी. जातकों की हार्ट, घुटने और पेट से संबंधित समस्या दूर होगी. संतान प्राप्ति के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट लेने से फायदा होगा. बाएं हाथ और बाईं आंख का ध्यान रखना होगा.

ये भी पढ़ें: